Shark Tank के इस जज की सख्ती को देख आई Ashneer Grover की याद, Namita Thapar भी बोलीं 'ज्यादा हार्श हो रहे हो'

Written By सौभाग्या गुप्ता | Updated: Feb 04, 2023, 07:47 PM IST

Shark Tank 2: Amit Jain & Namita Thapar

Shark Tank 2 के जज Amit Jain ने एक हेयरकेयर ब्रांड की पिच को 'टाइमपास' बताया जिसके बाद लोगों को Ashneer Grover की याद आ गई. देखें Video.

डीएनए हिंदी: Shark Tank 2: शार्क टैंक इंडिया का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें जज अमित जैन की एक बात ने लोगों को पुराने जज अशनीर ग्रोवर की याद दिला दी है. शो के इस प्रोमो में अमित जैन एक प्रोडक्ट की आलोचना करते नजर आए. उन्होंने उनके पिच को 'टाइमपास' और उनके हेयरकेयर प्रोडक्ट की ब्रांडिंग को 'बेकार' बताया था. उन्होंने इसमें कई तकनीकी खामियां पाईं. इसपर उनकी को-होस्ट नमिता थापर ने उनसे कहा कि इस तरह के कड़े शब्दों का इस्तेमाल करके वह बहुत हार्श हो रहे हैं. 

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक प्रोमो को शेयर किया जिसकी शुरुआत में अमित ने पिचर्स से कहा, 'मैं आपको खुलकर बोलना चाहता हूं कि आपको सचाई सुनने की जरूरत है, ये ब्रांडिंग बहुत ही बेकार है मेरी राय में.' 

ये भी पढ़ें: Shark Tank 2 में बड़ा बवाल, Anupam Mittal से लड़ाई के बाद Namita Thapar ने बीच में छोड़ा शो

फिर, बाकी शार्क टैंक जज, अमन गुप्ता ने कहा, 'मैं आपके उत्पाद पर वही लिखा हुआ नहीं देख सकता अगर ये घुंघराले बालों के लिए उपयोगी है.' जज विनीता सिंह ने उनकी बात से सहमति जताई.

अमित ने बताया, 'कही ना कहीं वो वैल्यू प्रपोजल निकल कर लानी चाहिए थी. लास्ट प्वाइंट मुझे लगता है कि आप लोग इसे टाइमपास कर रहे हैं, चार साल से आप इधर उधर आय स्रोत से, और फाउंडेशन कमिटमेंट मुझे कम लगा. मुझे लगता है कि आप अपना समय बर्बाद कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Shark Tank India 2: Ashneer Grover के बयान पर बिफरे Anupam Mittal, बोले 'कोई शो को बिगाड़ नहीं सकता'

अमित जैन की ये बात सुनने के बाद लोगों को पिछले सीजन के जज अशनीर ग्रोवर की याद आ गई. इस बार शो के शार्क पैनल में सीजन वन के जज रहे अशनीर ग्रोवर को शामिल नहीं किया गया था. सीजन 2 में उनकी जगह अमित जैन ने ले ली है. अशनीर ग्रोवर को शार्क टैंक इंडिया 1 में एक तल्ख जज के रूप में देखा गया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.