डीएनए हिंदी: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक, इंडस्ट्री में कई एक्टर कास्टिंग काउच (Casting Couch) का शिकार होते रहते हैं. इनमें से कुछ स्टार्स इस बात को अपने अंदर दबाए रखते हैं तो वहीं, कई दुनिया के सामने खुलकर अपनी बात रखते हैं. अब एक्ट्रेस आयशा कपूर (Ayesha Kapoor) ने अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र करते हुए चौंका देने वाला खुलासा किया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आयशा कपूर ने बताया कि कैसे उनसे एक टीवी शो में बतौर लीड रोल दिखाने के लिए फेवर मांगा गया. इतनी ही नहीं, जब एक्ट्रेस ने ऐसा कुछ भी करने से मना कर दिया तो उन्हें बिना फीस दिए ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3 में Karthik Aaryan की एंट्री पर टूटा लोगों का दिल, बोले- 'गुनाह है ये'
हैरान कर देगा Ayesha Kapur का ये खुलासा
मामले को लेकर स्पॉटब्वॉय के साथ हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा से ही एक एक्टर बनना चाहती थी लेकिन यहां तक की मेरी जर्नी आसान नहीं रही. शुरुआत में जब मैं लोगों से मिलती थी तो वे मुझे काफी मिसलीड करते थे. खुद को कास्टिंग और कॉर्डिनेटर्स के लोग बताते थे और मैं उनकी बातों में आ जाया करती थी. समय के साथ-साथ मुझे उनकी असलीयत समझ आई और फिर मैंने जैसे-तैसे उस तरह के फेक लोगों से पीछा छुड़ाया.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं टीवी शोज करना चाहती थी, वेब सीरीज में मुझे कुछ अच्छे रोल्स ऑफर हुए लेकिन इच्छा टीवी की दुनिया में कदम रखने की ही थी. समय बीता और वेब सीरीज में काम करने के बाद मुझे कहीं जाकर टीवी शो मिला. हालांकि, यहां भी रास्ता आसान नहीं था. मुझे याद है कि मुझे एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला था. उसमें मैं बतौर लीड नजर आने वाली थी लेकिन शो के प्रोड्यूसर ने मेरे सामने एक शर्त रख दी. उनका कहना था कि अगर मैं उनसे शादी करती हूं, तभी मुझे यह लीड रोल मिलेगा.'
यह भी पढ़ें- Savita Bhabhi फेम एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, इसी बीमारी को लेकर महिलाओं को कर चुकी हैं जागरूक
नहीं लिया शॉर्टकट
आयशा कपूर ने बताया, 'उस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी थी लेकिन फिर जैसे ही मैंने प्रोड्यूसर की इस डील के लिए ना कहा तो उन्होंने मुझे शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया. मुझे वर्किंग डेज की सैलरी तक नहीं दी. उनका कहना था कि वो मुझे मुंबई में लग्जूरियस लाइफ देंगे. यानी फेम और पैसा मुझे बिना हार्डवर्क किए ही मिल जाएगा. बस इसके लिए मुझे उनसे शादी करनी होगी लेकिन मैंने शॉर्टकट ना अपनाने का फैसला किया और मुझे उसी दिन शो से निकाल दिया गया.'
अपने इस फैसले पर जरा पछतावा ना दिखाते हुए आयशा कपूर कहती हैं, 'अगर एक एक्टर अपने काम में पूरी शिद्दत से मेहनत कर रहा है तो वह एक दिन सफल जरूर होता है. मेरी लाइफ में एक टाइम वो भी था जब मेरे रिश्तेदारों ने मुझसे बात करना बंद कर दिया था क्योंकि मैं एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाने का सोच रही थी. आज वही रिश्तेदार मेरे साथ फोटो लेने के लिए मुझे डिनर पर बुलाते हैं.'
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan: मां को याद कर इमोशनल हुए किंग खान, कही ये बात
बता दें कि आयशा कपूर ने 'शेरदिल शेरगिल' से अपना टीवी डेब्यू किया है. इस सीरियल में वह धीरज धूपर की गर्लफ्रेंड 'निक्की' का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस कई वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.