डीएनए हिंदी: एक्ट्रेस, मॉडल और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उर्फी हर बार अपने आउटफिट्स के साथ सोच से परे एक्सपेरिमेंट्स कर लोगों को हैरानी में डाल देती हैं. कभी कांच के टुकड़ों से ड्रेस बना लेना तो कभी बिना कपड़ों के ही केवल हाथ से खुद को ढककर कैमरे के सामने आ जाना, उर्फी के ना जाने कितने ही अवतार अब तक हम देख चुके हैं. इसके लिए टीवी एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है.
इतना ही नहीं, अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते उर्फी जावेद की कई सेलेब्स संग झड़प भी हो चुकी है. एक्ट्रेस कई बार ट्रोलर्स और हैटर्स को मुंह तोड़ जवाब देती नजर आ चुकी हैं. अब उर्फी की फैशन च्वॉइस को लेकर बिग बॉस फेम सोफिया हयात (Sofia Hayat) का बयान सामने आया है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्म Pathaan को Boycott करने की उठी मांग, इन बातों से नाराज हैं लोग!
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में लोगों के उर्फी को ट्रोल करने को लेकर सोफिया हयात ने कहा, 'लोग बहुत दोगले होते हैं, खास तौर पर महिलाओं को लेकर तो कुछ भी कह देते हैं. बोलने से पहले जरा सोचते नहीं हैं. उर्फी या तो ये सब पैसे कमाने के लिए कर रही हैं या फिर वह अपनी स्किन दिखाकर अटेंशन पाना चाहती हैं, ऐसी ही सोच है बॉलीवुड की. इंडियन मीडिया एक्ट्रेस के लिए टॉपलेस जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती है और ये बिलकुल गलत है. टॉपलेस का मतलब है अपने असेट्स को दिखाना. मीडिया खुद भारतीय पुरुषों की मानसिकता खराब करने के लिए जिम्मेदार है.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'भारत में पैसा और फेम दोनों चीजें मोरैलिटी के ऊपर आते हैं. जब मैं बिग बॉस में भी थी तो मुझे फिनाले में जाना सही नहीं लगा क्योंकि मेरे लिए मौरैलिटी सबसे ऊपर है. उर्फी ने पोर्न की तरह से अपनी बॉडी नहीं दिखाई है. अगर कुछ लोग महिला की न्यूडिटी को शेमफुल मानते हैं तो ये उनकी गंदी सोच है.'
यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor वाकई हुईं Oops Moment की शिकार? स्लिट ड्रेस वाले वीडियो पर उठे सवाल
सोफिया यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा, 'मैं न तो उर्फी के साथ हूं और न ही खिलाफ. मैं खुद भी जब बिकिनी पहनती हूं और इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज पोस्ट करती हूं तो मेरे उस पोस्ट पर ज्यादा लाइक्स आते हैं. लोग बॉडी से काफी ऑब्सेस्ड हैं लेकिन जब आप फिजिकल अपीयरेंस पर ज्यादा फोकस करते हैं तो आप उस इंसान के असली चेहरे से रूबरू नहीं हो पाते हैं. मुझे नेकेड होना पसंद है, क्योंकि यह एक नेचुरल स्टेट है. हमें महिलाओं को जज करना बंद करना होगा. साथ ही उर्फी को थोड़ा सतर्क रहना होगा नहीं तो वो भी बॉलीवुड के खराब माहौल में फंस जाएंगी.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.