Swaraj: PM Narendra Modi ने देखी इस शो की स्पेशल स्क्रीनिंग, जानें क्यों खास है ये सीरियल?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Aug 17, 2022, 08:12 PM IST

Swaraj, PM Narendra Modi: स्वराज, पीएम नरेंद्र मोदी

PM Narendra Modi ने चर्चित टीवी शो 'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' (TV Show Swaraj) की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया. इस शो को कई बातें खास बनाती हैं जिसके बारे में क्रेंदीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी बात कर चुके हैं.

डीएनए हिंदी: Swaraj: इन दिनों कई टीवी शोज को लेकर जबरदस्त चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, इस सबके बीच हाल ही में दूरदर्शन का नया सीरियल 'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' (TV Show Swaraj) सुर्खियों में आ गया है. इस शो को खास बनाने जा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), जो इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये टीवी शो 75 एपिसोड का होने वाला है जिसमें भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को दर्शाया गया है. इस शो में कई नायकों के जीवन की गाथा भी सुनाई जाएगी.

17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शो 'स्वराज' को दिल्ली के महादेव रोड पर स्थित फिल्म डिवीजन में देखेंगे. संसद लाइब्रेरी में शाम 5 बजे मिनिस्टर ऑफ काउंसिल की बैठक हुई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही ये शो देखने के लिए आयोजन किया गया है. इस शो में 15वीं शताब्दी के बाद से भारत के गौरवशाली इतिहास की गाथा दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें- Dipika Chikhlia ने आजादी के जश्न में गलती से Pakistan PMO को कर दिया टैग, लोगों ने लगा डाली क्लास

 

 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहले ही 'स्वराज' का प्रोमो करते हुए कह चुके हैं कि शो में स्वतंत्रा संग्राम के समय स्वराज की कल्पना की झलक देखने को मिलती है. . केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'स्वराज- भारत के स्वतंत्रता संग्राम की समग्र गाथा' एक ऐताहासिक टीवी सीरियल जो कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. बता दें कि ये शो दर्शक 9 भाषाओं- तमिल, तेलगु, कन्नड, मलयालम, मराठी, गुजराती, उडिया, बंगाली और असमिया में 20 अगस्त से डीडी चैनलों पर हर रविवार 9 बजे देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- KBC 14: Abu Salem को पकड़ने वाले अधिकारी बने कंटेस्टेंट, Amitabh Bachchan को सुनाया शॉकिंग किस्सा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.