डीएनए हिंदी: टीवी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों गलत कारणों की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो के मेकर्स लगातार विवाद में घिरे हुए हैं. कुछ दिन पहले रोशन सोढ़ी (Jennifer Mistry Bansiwal) का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. इसके बाद शो में बावरी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) ने भी असित पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं मोनिका ने दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी पर भी बड़ी बात कह दी है.
फैंस लंबे समय से शो में 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स कई वादे कर चुके हैं लेकिन दिशा वकानी की वापसी नहीं हो पाई है. इसी बीच शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने दिशा की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है. न्यूज 18 के साथ बातचीत में मोनिका ने कहा 'कोई भी इस शो में वापस नहीं आना चाहता'.
मोनिका ने इंटरव्यू में आगे कहा 'वो वापस नहीं आना चाहती हैं. कोई भी इस शो में वापस नहीं आना चाहता. मुझे ऐसा नहीं लगता है. दिशा वापस नहीं आ रही हैं. वो शो की लीड थीं. वो इतने लंबे समय से गायब हैं. आपको लगता है कि उन्होंने उसे वापस पाने के लिए बहुत कोशिश की है? लेकिन वो वापसी नहीं करना चाहती हैं.'
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'बावरी' ने भी असित मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं 'वो लोगों को कुत्ते की तरह ट्रीट करता है'
बीते दिनों जेनिफर के बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बावरी का रोल निभा चुकीं मोनिका भदौरिया ने भी असित कुमार मोदी पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. मोनिका ने दावा किया कि शो के सेट पर उनके साथ खराब व्यवहार किया गया.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए, मोनिका ने कहा कि 2019 में शो छोड़ने के तीन महीने बाद भी उन्हें 4 से 5 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं मिला. उन्होंने हर कलाकार का पैसा रोक रखा है - चाहे वो राज अनादकट हो, गुरुचरण सिंह भाई. ये सब सिर्फ टॉर्चर करने के लिए. उनके पास पैसे की कमी नहीं है.'
ये भी पढ़ें: Fact Check: Dayaben को हुआ गले का कैंसर? शॉकिंग अफवाहों पर 'जेठालाल' ने बताया सच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
.