डीएनए हिंदी: 15 सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा छोटे पर्दे का मशहूर फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में है. शो के किरदार के कारण इसके मेकर्स विवाद में फंस गए हैं. 'रोशन भाभी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने तारक मेहता के मेकर्स पर सेक्शुल हैरासमेंट के आरोप लगाए हैं. उन्होंने असित मोदी के साथ और भी दो लोगों को लेकर शॉकिंग खुलासे किए. इन आरोपों को लेकर भिड़े उर्फ मंदार चंदवाडकर (Mandar Chandwadkar aka Bhide) ने रिएक्ट किया है और असित मोदी को लेकर काफी कुछ कहा है.
हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी के अलावा शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जक्यूटिव प्रड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि रमानी और बजाज से उन्हें धमकियां मिलती थी. इसी के चलते उन्होंने 15 साल बाद शो छोड़ दिया है. इसके बाद पिंकविला के साथ बातचीत में मंदार चंदवाडकर ने खुलासा किया वो काफी हैरान हैं.
भिड़े उर्फ मंदार ने कहा 'मैं हैरान हूं कि उसने ऐसा क्यों किया. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था.' एक्टर ने आगे कहा 'यह पुरुष-रूढ़िवादी जगह नहीं है. ये एक स्वस्थ वातावरण के साथ एक खुशहाल जगह है, वरना शो इतना लंबा नहीं चलता.'
ये भी पढ़ें: 'मेरे रूम में आओ व्हिस्की पीते हैं', Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की इस एक्ट्रेस ने Asit Modi पर लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप
बता दें कि जेनिफर ने कहा था कि उन्होंने मार्च महीने में ही शो छोड़ दिया था क्योंकि शूटिंग सेट पर उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट की घटना हुई थी. उनके आरोपों पर शो के मेकर्स असित मोदी ने भी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने जेनिफर के आरोपों को झूठा और 'चीप पब्लिसिटी' करार दिया था. साथ ही असित कुमार मोदी ने आरोपों का खंडन करते हुए जेनिफर मिस्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तक की बात कह डाली है.
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta के मेकर्स ने Jennifer Mistry के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, अपने ही शो की एक्ट्रेस पर लेंगे तगड़ा एक्शन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.