TMKOC के सेट पर Dayaben के साथ भी होती थी बदसलूकी? बावरी ने किया खुलासा, बताया क्या है सच

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 10, 2023, 05:46 PM IST

Monika Bhadoriya Disha Vakani

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में Dayaben का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं. उनके शो में वापसी ना आने पर अब बावरी यानी Monika Bhadoriya ने बड़ा खुलासा किया है.

डीएनए हिंदी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो पिछले 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. ये भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. इसके हर एक किरदार को लोग काफी पसंद करते हैं पर इन दिनों ये शो गलत कारणों की वजहों से सुर्खियों में है. कई सितारे शो में काम करने को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. जेनिफर मिस्त्री के बाद, मोनिका भदौरिया ने शो के मेकर्स को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में दिशा वकानी उर्फ दयाबेन को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है. 

बॉलीवुड बबल के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के दौरान मोनिका भदौरिया से जब पूछा गया कि क्या दिशा वकानी के साथ अन्य सितारों की तरह TMKOC सेट पर गलत व्यवहार किया गया तो मोनिका ने कहा 'मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. लेकिन शायद होगा. देखो होगा ही कि वो क्यों नहीं आ रही है, कि कारण क्या है. आपको अच्छा कोई पे कर रहा है और कोई बुला रहा है आपको और आप नहीं आना चाहते हो तो यही कारण होगा न और क्या कारण हो सकता है.'

इसी इंटरव्यू में मोनिका ने कहा कि इन सब गलत व्यवहार के पीछे सोहेल रमानी का हाथ है. बता दें कि फैंस लंबे समय से शो में 'दयाबेन' यानी दिशा वकानी का इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स कई वादे कर चुके हैं लेकिन दिशा वकानी की वापसी नहीं हो पाई है. कुछ समय पहले भी मोनिका ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा था कि 'कोई भी इस शो में वापस नहीं आना चाहता'.

ये भी पढ़ें: Fact Check: Dayaben को हुआ गले का कैंसर? शॉकिंग अफवाहों पर 'जेठालाल' ने बताया सच

बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बावरी का रोल निभा चुकीं मोनिका भदौरिया ने भी असित कुमार मोदी पर कुछ चौंकाने वाले आरोप लगाए थे. मोनिका ने दावा किया कि शो के सेट पर उनके साथ खराब व्यवहार किया गया था. 

ये भी पढ़ें: नई Dayaben ढूंढ रहे हैं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के मेकर्स, Asit Modi बोले 'जवाब देकर थक चुका हूं'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Controversy Dayaben Disha Vakani Monika Bhadoriya asit modi