Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 'पुराने मेहता साहब' ने खोली मेकर्स की पोल? बता दी अंदर की बात

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Mar 01, 2023, 04:45 PM IST

Shailesh Lodha On TMKOC Makers तारक मेहता के मेकर्स पर बोले शैलेश लोढ़ा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के बाद Mehta Sahab फेम Shailesh Lodha ने एक बार फिर से मेकर्स पर निशाना साधा है.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों जबरदस्त उथल- पुथल चल रही है. एक के बाद एक लगतार इस शो से कई एक्टर्स निकल गए हैं. कईयों का जाना आज भी दर्शक हजम नहीं कर पाए हैं. ऐसी ही एक एग्जिट थी 'मेहता साहब' (Mehta Sahab) के रोल में दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha), उन्होंने बिना कुछ बोले शो तो छोड़ दिया था लेकिन अब धीरे- धीरे उनका गुस्सा बाहर आ रहा है. हाल ही में उन्होंने TMKOC के मेकर्स की पोल खोलने की कोशिश भी कर डाली है.

Shailesh Lodha ने इशारों- इशारों में कही बात

शैलेश लोढ़ा कई बार इस बात की हिंट दे चुके हैं कि वो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से नाराज हैं. वहीं, हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने एक इवेंट के दौरान बिना किसी का नाम लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा- 'इस देश में पब्लिशर एक हीरे की अंगूठी पहनता है और लेखक, जो अपनी किताब छपवाना चाहता है, उसे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. जब लोग दूसरों के टैलेंट से पैसे कमा रहे हैं और खुद को टैलेंटेड लोगों से ऊपर समझने लगते हैं, तब एक टैलेंटेड शख्स को आवाज उठानी चाहिए'.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे TMKOC के नए 'मेहता साहब', सामने आई वेडिंग की खूबसूरत Photo

खोल दी शो के लोगों के बीच तना- तनी की पोल?

उन्होंने आगे कहा कि 'शायद मैं उन्हें टैलेंटेड लोगों में से हूं जिसने अपनी आवाज उठाई है. कोई पब्लिशर, लेखक से बड़ा नहीं हो सकता क्योंकि वो व्यापारी है. जब कोई व्यापारी मेरे कवि या अभिनेता होने पर हावी होगा तब ज्वालामुखी फटेगा'. शैलेश के इस बयान के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मेकिंग में अब प्रोड्यूसर्स दखल देने लगे हैं जिसकी वजह से शो के क्रिटिव टीम, एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच तना- तनी चल रही है.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने के 5 साल बाद इतनी बदल गई हैं 'दयाबेन', पहली बार दिखी बेटे की झलक  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.