TMKOC छोड़ने वाले एक्टर्स को बकाया फीस ना मिलने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, 'दयाबेन' की वापसी को लेकर दिया बड़ा हिंट

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Feb 15, 2023, 04:40 PM IST

TMKOC को लेकर खबर आई थी की शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने कई कलाकारों की फीस को आजतक क्लियर नहीं किया है. अब इसे लेकर खुद असित मोदी का बयान सामने आया है.

डीएनए हिंदी: टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर विवादों में घिर गया है. बीते कुछ दिनों पहले खबर आई थी की शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने कई कलाकारों की फीस को आजतक क्लियर नहीं किया है. इसे लेकर शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का नाम भी सामने आया. कहा गया कि TMKOC छोड़ने के 6-7 महीने बाद भी शैलेश लोढ़ा को अबतक उनकी पूरी पेमेंट नहीं दी गई है. इतना ही नहीं, मामले को लेकर यहां तक कहा गया कि शैलेश कई बार शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Kumarr Modi) से इस बारे में बात कर चुके हैं लेकिन उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं है. अब इसे लेकर खुद असित मोदी का बयान सामने आया है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर मीडिया मीटिंग के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े कई मुद्दों पर जवाब दिया. इस दौरान एक्टर्स को उनकी फीस ना देने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'ये जो बातें कहीं जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी, ऐसी कोई बात नहीं है. मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है... ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं.'

यह भी पढ़ें- TMKOC: Dayaben पर छलका Jethalal का दर्द, कह दी ऐसी बात कि मेकर्स को लगेगा तगड़ा झटका?

शो से एक साथ कई कलाकारों के चले जाने के सवाल पर असित मोदी ने कहा, 'आप लोग कह रहे हैं कि लोग जा रहे हैं...देखिए, 15 साल की जर्नी है... हमने 2008 में शो शुरू किया था. आज भी ज्यादातर आर्टिस्ट्स वही हैं बस कुछ लोग बदले हैं और इसके पीछे अलग-अलग कारण हैं.  मैं उन कारणों में नहीं जाना चाहता हूं... मैं सबको जोड़कर रखता हूं. हमारे शो में कभी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई, कुछ ऐसा झगड़ा नहीं हुआ... मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी 2008 से जो भी टीम है, स्पॉटबॉय से लेकर मेकअप मैन, ड्रेस मैन और सितारों तक सब एक परिवार की तरह रहे. हम सब एक साथ रहकर काम करते हैं.'

असित मोदी ने आगे कहा, 'अगर कोई काम नहीं करना चाहता है या किसी को किसी से समस्या हो, किसी के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो या किसी को और कुछ करना हो तो ऐसे में हम लोग उसे समझाते हैं...इससे अलग हम क्या सकते हैं? लेकिन कोई हमारी वजह से शो छोड़कर जा रहा है, ऐसी कोई भी बात नहीं हैं.' 

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: फिर विवादों में घिरा शो, मेकर्स ने बताया अबतक क्यों नहीं दी Shailesh Lodha को पूरी फीस?

दिशा वकानी के शो में वापस लौटने के सवाल का जवाब देते हुए प्रोड्यूसर ने कहा, 'अगर वो वापस आना चाहें तो इससे अच्छी कोई बात नहीं है लेकिन फिलहाल वे अपनी पारिवारिक जिंदगी को महत्व दे रही हैं. हम टप्पू को वापस लेकर आए हैं तो दयाबेन भी जल्द वापस आ जाएंगी. बस थोड़ा समय इंतजार कीजिए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.