Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पर बनने वाली है फिल्म, असित मोदी ने तैयार किया बड़ा प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 26, 2023, 07:00 AM IST

शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) का कहना है कि वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स' क्रिएट करने का प्लान बना रहे हैं.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का सबसे फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) करीब 15 सालों से अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है.  टीवी की दुनिया में शो की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर कोई TMKOC को खूब एंजॉय करता है. इसी कड़ी में बीते साल मेकर्स ने इसकी कार्टून सीरीज लॉन्च की थी. शो की तरह ही इस सीरीज को भी दर्शकों को खूब प्यार मिला. इसके बाद शो पर 'रन जेठा रन' नाम का एक गेम भी लॉन्च किया गया. वहीं, अब खबर है कि बेहद जल्द तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर एक फिल्म बनने वाली है. 

दरअसल, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) का कहना है कि वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा यूनिवर्स' क्रिएट करने का प्लान बना रहे हैं. मामले को लेकर न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान असित मोदी ने कहा, 'लोग हमारे शो को बहुत पसंद करते हैं. 15 साल हो जाने के बाद भी लोग इसे देख रहे हैं. बस टीवी पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर लोग शो को देख सकते हैं और देखते भी हैं. इसलिए मुझे लगा कि शो के किरदारों के साथ कुछ करना चाहिए. आज जेठालाल, बबीता, दयाबेन, सोढ़ी और शो के अन्य किरदार घरेलू नाम बन गए हैं. ये हर किसी के घर के मेंबर जैसे ही हैं. हमें 15 साल से ऑडियंस का प्यार मिल रहा है और इसलिए अब मैंने एक यूनिवर्स बनाने के बारे में सोचा है.' 

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई 'दयाबेन' की वापसी? वायरल Photo देख कंफ्यूज हुए फैंस

असित मोदी ने कहा, 'मैंने सोचा कि लोग इन किरदारों को पसंद कर रहे हैं तो क्यों ना इसपर गेम बनाया जाए. लोग ट्रैवल करते हुए, ऑफिस के फ्री टाइम में या कहीं भी इस गेम को खेल सकते हैं. उन्हें ये पसंद भी आएगा. इसके बाद मेरे मन में ऐसे ही हर एज ग्रुप के व्यक्ति के लिए इस सीरियल से जुड़ा कुछ न कुछ बनाने का आइडिया आया. मुझे लगता है कि इस सीरियल से हर एज ग्रुप के लोग कनेक्ट करते हैं. इसलिए मैं सबके लिए कुछ बना पाऊं, ये मेरा सौभाग्य होगा. जल्द ही हम 'पोपटलाल की शादी' और दयाबेन पर भी गेम लेकर आने वाले हैं.'

वहीं, गेमिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद शो को लेकर फिल्म बनाने के सवाल पर असित मोदी ने कहा, 'हां, मैं इसपर एक मूवी भी बनाऊंगा. ये एक एनीमेटेड फिल्म होगी. इसमें भी सबकुछ होगा, जिसे लोग पसंद करेंगे.'

यह भी पढ़ें- TMKOC: डायरेक्टर के जाने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी को लगा बड़ा झटका, अब बंद हो जाएगा शो?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.