Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: FIR से बेखबर हैं प्रोड्यूसर, असित मोदी ने दिया शॉकिंग बयान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2023, 11:27 AM IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Producer Asit Modi: TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के प्रोड्यूसर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए FIR को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए.

डीएनए हिंदी: टीवी का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते काफी समय से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस शो से जुड़े एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक कई लोगों ने मेकर्स पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं. वहीं, इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है. हाल ही में इस पूरे मामले पर असित ने खुद सामने आकर बात की है. उन्होंने एफआईआर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सेक्शुअल हरासमेंट से लेकर एक्टर्स की फीस हड़प लेने जैसे आरोप लगे हैं. हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में असित ने इस सभी आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से पल्ला झाड़ लिया है. असित का कहना है कि वो पुलिस को अपना बयान दे चुके हैं. यही नहीं उन्होंने FIR को लेकर कहा कि उन्हें ये पता ही नहीं है कि किसी ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. इसके बाद असित ने कहा कि ये मामला जांच के तहत है और वो इस पर ज्यादा कुछ कमेंट नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma के सेट पर हुई मारपीट, एक्ट्रेस Monika Bhadoriya ने शो को लेकर खोले राज

बता दें कि असित मोदी, ऑपरेशन हेड सोहेल रहमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ हाल ही में FIR दर्ज करवाई गई है. ये शिकायत आईपीसी की 354 और 509 धारा के तहज दर्ज हुई है. मामले की जांच तो चल रही है लेकिन अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- TMKOC के सेट पर दयाबेन के साथ भी होती थी बदसलूकी? बावरी ने किया खुलासा, बताया क्या है सच

आसित पर गंभीर आरोप लगाने वाली जेनिफर बंसीवाला ने ई टाइम्स को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने एक महीने तक इंतजार किया और इसके बाद वो सोमवार को पोवाई पुलिस स्टेशन गई थीं. वहां पर 5 घंटे तक पूछताछ के बाद TMKOC के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.