डीएनए हिंदी: टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. बीते कुछ महीनों से शो में काफी सारी उथल पुथल देखने को मिली. कई लोगों ने शो को अलविदा कह दिया था. इसमें एक नाम शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का भी है. सालों तक शो में मेहता साहब (Mehta Sahab) का किरदार निभाने वाले शैलेश के शो छोड़ने की काफी चर्चा थी. लोग उन्हें काफी मिस भी कर रहे थे. वहीं शैलेश भी कई बार इस मामले को लेकर चुप्पी तोड़ चुके हैं.
हाल ही में एक इवेंट में शैलेश लोढ़ा ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. साथ ही उन्होंने तारक मेहता छोड़ने को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कोई प्रोड्यूसर किसी एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता, वो एक व्यापारी हैं.
शैलेश लोढ़ा कई बार इस बात की हिंट दे चुके हैं कि वो शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से नाराज हैं. एक बार फिर निशाना साधते हुए शैलेश ने आगे कहा था, 'जब भी कोई व्यापारी मेरे कवि होने पर, मेरे अभिनेता होने पर हावी होगा, तब तब ज्वालामुखी फटेगा.'
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने आखिर बता ही दी शो छोड़ने की वजह, असित मोदी को लेकर किया बड़ा खुलासा
Asit Modi ने एक्टर्स की बकाया फीस पर तोड़ी थी चुप्पी
एक्टर्स को उनकी फीस ना देने के सवाल का जवाब देते हुए असित मोदी ने कुछ समय पहले कहा था, 'ये जो बातें कहीं जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी, ऐसी कोई बात नहीं है. मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है... ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं.'
ये भी पढ़ें: TMKOC छोड़ने वाले एक्टर्स को बकाया फीस ना मिलने पर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, 'दयाबेन' की वापसी को लेकर दिया बड़ा हिंट
एक एपिसोड के लिए लेते हैं 1 लाख फीस
मेहता साहब का रोल निभाने के लिए शैलेश लोढ़ा मोटी रकम चार्ज करते थे. वो एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये लेते थे. खबर थी कि वो पैसों की वजह से ही शो से अलग हुए थे. हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन भी किया था.
बता दें कि शैलेश एक्टिंग जरिए ही मोटी कमाई करते हैं. वो पेशे से एक कवि भी हैं और किसी इवेंट के लिए वो अच्छी खासी फीस लेते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.