Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah छोड़ने के महीनों बाद भी Shailesh Lodha को नहीं मिली पूरी पेमेंट? ऐसा है मेकर्स का रिएक्शन

Written By श्रेया त्यागी | Updated: Jan 31, 2023, 07:26 PM IST

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फिर विवादों में आ गया है. कहा जा रहा है कि शो छोड़ने के महीनों बाद भी मेकर्स ने Shailesh Lodha को पूरी फीस नहीं दी है.

डीएनए हिंदी: टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियों में बना ही रहता है. शो पिछले 15 सालों से अपने दर्शकों को जमकर एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, बीते कुछ समय से इसकी चमक कुछ फिकी भी पड़ती नजर आई है. इसके पीछे की वजह TMKOC के कई किरदारों का अचानक शो को छोड़ देना बताया गया. दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani), टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्या गांधी (Bhavya Gandhi) और राज अनादकट (Raj Anadkat), तारक मेहता का रोल करते शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) जैस कई दिग्गज एक्टर्स तारक मेहता को अलविदा कह चुके हैं. इनमें से शैलेश लोढ़ा को लेकर तो खूब विवाद भी हुआ था. 

दरअसल, शो छोड़ने के बाद शैलेश को कई बार तारक मेहता के मेकर्स पर तंज कसते हुए देखा गया. इन सब के बीच अब खबरें आ रही हैं कि शो छोड़ने के 6-7 महीने बाद भी शैलेश लोढ़ा की पेमेंट क्लियर नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें- TMKOC: डायरेक्टर के जाने पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीआरपी को लगा बड़ा झटका, अब बंद हो जाएगा शो?  

मामले की जानकारी देते हुए हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, 'तारक मेहता के मेकर्स ने अभी तक शैलेश की एक साल से ज्यादा की पेमेंट क्लियर नहीं की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अमाउंट लगभग 6 डिजिट में है. शैलेश एक साल से अपनी पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं लेकिन असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) (शो के निर्माता) का इस पर कोई ध्यान नहीं है.'

नाम ना लिखने की शर्त पर सूत्र ने आगे बताया, 'शैलेश ने मेकर्स के साथ विवाद के कारण शो छोड़ा था. उन्हें अपमानित महसूस हुआ और फिर उन्होंने बिना किसी नोटिस के ही तारक मेहता छोड़ दिया लेकिन उन्हें इससे पहले से ही पेमेंट नहीं मिल रही थी और इसे लेकर उन्होंने चुप्पी बना रखी है.'

यह भी पढ़ें- Fact Check: Dayaben को हुआ गले का कैंसर? शॉकिंग अफवाहों पर 'जेठालाल' ने बताया सच

इसके अलावा एक और सूत्र ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी की पेमेंट लेट हुई हो. 'इससे पहले एक्ट्रेस नेहा मेहता जो शो में अंजलि मेहता का रोल प्ले कर रही थीं, उनके भी अब तक 30 से 40 लाख रुपये क्लियर नहीं हुए हैं. इसके अलावा राज अनादकट के साथ भी ऐसा ही हुआ था.'

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जब इसे लेकर शैलेश लोढ़ा से बात की गई तो वे कहने लगे कि 'कुछ नया बताइए. फिलहाल में अपने एक कविता प्रोग्राम के लिए ट्रैवल कर रहा हूं. जब वहां से वापस आ जाऊंगा तो बात करता हूं.' दूसरी ओर असित मोदी की ओर से इसे लेकर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.