TMKOC के 15 साल पूरे होने पर असित मोदी ने फैंस को दिया तोहफा, दिशा वकानी की वापसी पर कही ये बात

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 30, 2023, 08:16 AM IST

asit Modi Disha Vakani

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Tarak mehta Ka Ooltah Chashmah) के 15 साल पूरे होने की खुशी में प्रोड्यूसर असित मोदी(Asit Modi) ने फैंस से दिशा वकानी(Disha Vakani) की शो में वापसी को लेकर वादा किया है.

डीएनए हिंदी: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak mehta Ka Ooltah Chashmah)टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. यह शो अपनी कॉमेडी के लिए जाना जाता है. यहां तक कि शो के सभी कलाकार अपने अभिनय के चलते घर घर पहचाने जाते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 15 साल हो चुके हैं और यह टीवी पर चलने वाला सबसे लंबा शो बन गया है. 15 साल पूरे होने पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी(Asit Modi) ने दिशा वकानी(Disha Vakani) को लेकर घोषणा की है और अपने फैंस से दयाबेन को शो में वापस लाने का वादा किया है. 

दरअसल, 15 साल पूरे होने पर असित मोदी ने कहा कि 15 साल की इस यात्रा में सभी को हार्दिक बधाई. ऐसे में कई कलाकार हैं, उन्हें हम भूल नहीं सकते हैं, वह कलाकार है दया भाभी उर्फ दिशा वकानी. उन्होंने इतने सालों तक फैंस का मनोरंजन किया और हमें हंसाया भी है. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा वकानी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी. 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेहता साहब बनकर आएगा ये मशहूर, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश

जेठालाल ने भी को दी बधाई

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम ने इस शो में अपने 15 साल के सफर को लेकर जिक्र किया है. जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने कहा कि हमारे निर्माता, असित कुमार मोदी ने तारक भाई मेहता के कॉलम, दुनिया ना उंधा चश्मा से प्रेरित एक शो बनाने का सपना देखा था. 28 जुलाई 2008 को पहला एपिसोड आया था और आज 15 साल बाद भी सफलतापूर्ण चल रहा है. इस शो को चालू रखने के लिए यह सभी की कड़ी मेहनत है जो हम सभी को भी अपना 100 प्रतिशत देने के लिए मोटिवेट करती है. 

ये भी पढ़ें- Dayaben: TMKOC में अब नहीं लौटेंगी Disha Vakani, ये एक्ट्रेस बनेंगी नई दयाबेन?

असित मोदी ने क्रू को कहा धन्यवाद

शो के 15 साल पूरे होने पर असित मोदी ने सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को भी याद किया है, जिनका इस सफर के दौरान निधन भी हो गया है और उनको लेकर संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शो का हिस्सा रहे सभी क्रू सदस्यों और कलाकारों को भी बधाई दी और बाद में उनके कीमती योगदान के लिए शो से बाहर होने का फैसला लिया है. 

विवादों से घिरा रहा शो

आपको बता दें कि शो बीते दिनों से विवादों से घिरा हुआ है. शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी समेत तीन लोगों पर यौन उत्पीड़न का- आरोप लगाया था. जिसके बाद से काफी वक्त तक शो चर्चा में रहा है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.