The Kapil Sharma Show के फैंस के लिए बड़ी खबर, अब टीवी पर नहीं आएगा शो

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Nov 14, 2023, 08:01 PM IST

The Kapil Sharma Show, Krushna Abhishek: द कपिल शर्मा शो, कृष्णा अभिषेक

The Kapil Sharma Show के नए सीजन का इंतजार काफी लंबा खिंच गया लेकिन अब कपिल शर्मा ने जो ऐलान किया है, उसके बाद उनके कई फैंस निराश हो सकते हैं.

डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) का नया सीजन अब तक शुरू नहीं हुआ है. फैंस लंबे समय से टीवी पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं. वहीं, अब इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई हैं. शो के लीड कॉमेडियन यानी कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) ने नए सीजन को लेकर ऐलान कर दिया है लेकिन ये ऐलान कई दर्शकों को निराश कर सकता है. इस ऐलान के बाद सामने आया है कि कपिल टीवी पर अपने इस शो की वापसी नहीं करने वाले हैं. इसके ही कॉमेडियन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सारी बातें साफ हो गई हैं.

दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो को लेकर नया वीडियो शेयर किया है. ये 'द कपिल शर्मा शो' के नए सीजन का धमाकेदार प्रोमो है. इस प्रोमो के जरिए कपिल ने ऐलान कर दिया है कि वो इस बार टीवी पर नहीं आएंगे. कपिल ने प्रोमो में अपने 'नए घर' का ऐलान कर दिया है. कपिल शर्मा के प्रोमो में अर्चना पूरण सिंह, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक समेत 'द कपिल शर्मा शो' के कई कॉमेडियन दिखाई दे रहे हैं और आखिर में कपिल मे बताया कि वो अब सभी के साथ नेटफ्लिक्स पर नए शो के साथ आने वाले हैं. यहां देखें वायरल हो रहा नए सीजन का ये प्रोमो- ये भी पढ़ें- The Kapil Sharma Show के फैंस हो जाएं सावधान, दर्शकों को लूट रहा ये खतरनाक स्कैम

कपिल ने ये नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'सिर्फ घर बदला है, परिवार वही है. अब इस शो को आप नेटफ्लिक्स में देखेंगे'. इस पोस्ट पर मिल रहे फैंस के रिएक्शन को देखें तो कई लोगों को कपिल का इस तरह घर बदलना पसंद नहीं आया है और इस कई लोगों ने लिख दिया है कि वो तो टीवी पर ही ये शो देखना चाहते हैं. इसके साथ ही कई फैंस कपिल से 'चंदू चायवाला' और सुमोना चक्रवर्ती जैसे कॉमेडियन के बारे में पूछ रहे हैं जो प्रोमो में नजर नहीं आए हैं.

.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.