TMKOC: Disha Vakani की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर, 'दयाबेन' को लेकर आया ये अपडेट

Written By हिमांशु तिवारी | Updated: Sep 14, 2022, 11:30 AM IST

Disha Vakani : दिशा वकानी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में दयाबेन के तौर पर Disha Vakani की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आ रहा है ये अपडेट.

डीएनए हिंदी: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन के लोकप्रिय शो में से एक है. शो में दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) जैसे मशहूर एक्टर शामिल हैं. हाल ही में शैलेश लोढ़ा (Sailesh Lodha) ने शो से अपने रास्ते अलग कर लिए थे, अब उनकी जगह तारक मेहता का किरदार सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) निभाने वाले हैं. बहरहाल, शो में दयाबेन (Dayaben) के किरदार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है. इस टीवी सीरियल में एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) ने 2008 से 2017 तक लगभग दस सालों तक सीरियल में जेठालाल की पत्नी दयाबेन की भूमिका निभाई. निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने इस साल की शुरुआत में पुष्टि की कि टीम दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए एक नई अभिनेत्री खोजने के लिए ऑडिशन कर रही है, क्योंकि दिशा वकानी शो में वापस नहीं आ रही हैं.

अब, हाल ही में एक इंटरव्यू में अतिस कुमार मोदी ने शो में दिशा वकानी की गैरमौजूदगी को लेकर खुलकर बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि वह अपने पारिवार के प्रतिबद्धाताओं के चलते दयाबेन के रूप में वापसी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, "दया भाभी एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शक भूल नहीं पा रहे हैं. लोग इसकी कमी महसूस करते हैं. दिशा वकानी का मैं उनका सम्मान करता हूं...कोविड के समय के बाद से मैं उनका इंतजार कर रहा हूं, मैं आज भी इंतजार कर रहा हूं और भगवान से उनके लौटने की प्रार्थना करता हूं." 

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए 'मेहता साहब' पक्के, ये मशहूर एक्टर निभाएंगे रोल?

रिपोर्ट के मुताबित, उन्होंने आगे कहा, "लेकिन उनका एक परिवार है और उनके प्रति उनकी जिम्मेदारियां हैं. दर्शकों की तरह, मैं भी इंतजार कर रहा हूं. मगर दिशा की जिम्मेदारियों को भी समझने की कोशिश करें...  शादी के बाद उनकी अपने लोगों के प्रति एक अलग जिम्मेदारियां हैं."

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाला डेली सोप है, और प्रत्येक एपिसोड के साथ इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. इस शो ने हाल ही में 3,300 से अधिक एपिसोड के साथ अपने 15वें साल में एंट्री की है. जैसा कि हाल ही में कई कलाकारों ने शो छोड़ दिया है, अफवाहें हैं कि टपू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट ने भी शो को अलविदा कह दिया है. 

ये भी पढ़ें- Jethalal को मिल गई नई Dayaben, इस एक्ट्रेस के नाम पर लगी मुहर!

मुंबई के गोकुलधाम सोसाइटी पर आधारित यह शो एक कॉलम पर आधारित है, जिसे दिवंगत भारतीय स्तंभकार, हास्यकार और नाटककार तारक मेहता ने लिखा करते थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.