डीएनए हिंदी Tunisha Sharma case: तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा ने शीजान खान (Sheezan Khan) पर कई आरोप लगाए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं शीजान खान और उनके परिवार ने एक्ट्रेस की मां पर कई आरोप लगाए थे. इसी बीच इस केस में नए किरदार की एंट्री हो गई है. शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा अली नाम के शख्स से बात करती थीं. तुनिशा की मुलाकात अली से टिंडर () पर हुई थी. आत्महत्या से पहले अली के साथ तुनिशा ने 15 मिनट तक वीडिया कॉल पर बात भी की थी.
शीजान खान के वकील ने सोमवार को कोर्ट में बताया कि तूनिशषा शर्मा ने आत्महत्या करने से करीब 15 मिनट पहले एक वीडियो कॉल के जरिए अली नाम के एक शख्स से बात की थी. शीजान के वकील ने आगे कहा कि एक्टर के साथ उसके ब्रेकअप के बाद, तुनिषा टिंडर पर आ गई थीं और अली नाम के एक व्यक्ति के साथ बातचीत करने लगी थीं. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस जाहिर तौर पर अली के साथ डेट पर गई थीं. शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने जमानत की सुनवाई के दौरान वसई अदालत में ये सारे खुलासे किए थे.
Sheezan के वकील के चौंकाने वाले खुलासे
एक्टर के वकील ने कहा, 'आखिरी 15 मिनट में, तुनिषा ने वीडियो कॉल पर अली से बात की थी. अली से वो लगातार संपर्क में थीं.' वकील ने शीजान की तरफ से कहा कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने एक्ट्रेस के परिवार से संपर्क किया और उन्हें इस बारे में बताया. साथ ही उन्हें उसकी देखभाल करने के लिए कहा. वकील ने कहा कि ब्रेकअप के बाद भी शीजान और तुनिषा का रिश्ता अच्छा था.
इसके अलावा शीजान की ओर से वकील ने कहा, 'एक और आरोप है, मैं उसे उर्दू बोलने के लिए मजबूर कर रहा था. मैं खुद भाषा नहीं जानता. मैं शो की मांग के अनुसार अपनी लाइनें सीखता हूं. मेरी बहनें भी उर्दू नहीं जानती हैं."
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Case में आमने-सामने आईं दोनों माएं, Sheezan Khan की मां ने प्रॉपर्टी के लालच पर किया इशारा
उनके वकील ने कहा कि हिजाब में तुनिषा शर्मा की तस्वीरें वायरल होने पर धर्मांतरण के आरोप लगे थे. ये शो का हिस्सा था और शीजान का इससे कोई लेना-देना नहीं था.
वकील ने अदालत से कहा कि शेजान के खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के बावजूद एक आपराधिक धारा लगाई गई है. उन्हें पहले तय करना चाहिए कि यह आत्महत्या है या कुछ और. मैंने इस मामले में सारे तथ्य कोर्ट के सामने रख दिए हैं. अदालत फैसला करेगी. कोर्ट ने जमानत की सुनवाई 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है.
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma case: Sheezan Khan की मां के आरोपों पर अब तुनिषा की मां ने किया पलटवार, सुनाया एक्ट्रेस का वॉइस मैसेज
मां की शिकायत पर गिरफ्तार हुए थे शीजान
अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी मां ने शीजाम पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से शीजान पुलिस हिरासत में हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.