डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma suicide case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए शीजान खान (Sheezan Khan) को राहत मिल गई है. कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. गिरफ्तारी के 70 दिन बाद शीजान को राहत दी गई है. इससे पहले मुंबई की वालीव पुलिस ने तुनिषा शर्मा मौत मामले (Tunisha Sharma death case) में 524 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी जिसमें कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई थीं.
तुनिषा शर्मा ने दिसंबर में अपने शो के सेट पर खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद उनके कथित बॉयफ्रेंड और एक्टर शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद शीजान न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे. अब कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी है. अदालत ने शीजान खान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. इससे एक्टर के परिवार ने राहत की सांस ली है. उनकी बहन फलक नाज ने इसपर रिएक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma Case: Sheezan Khan के साथ तुनिषा की आखिरी चैट खोलेगी मौत का राज, 524 पन्नों की चार्जशीट में हुआ खुलासा
फलक ने भाई की बेल की खुशी में ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया है. कुछ दिन पहले भी फलक ने भाई के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा 'हमेशा उसके साथ मजबूती से खड़ी रहूंगी चाहे कुछ भी हो! बेशाक अल्लाह सबकी नियत से वकिफ है. सब्र.'
ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma: मौत से 3 दिन पहले तुनिषा ने मां को भेजा था वॉइस नोट, वनीता शर्मा बोलीं 'Sheezan Khan की चैट ने तोड़ा दिल'
तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने टीवी शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में एक्ट्रेस की मां वनिता ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उनकी बेटी और शीजान खान एक-दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने शीजान को अपनी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने शीजान और उनके परिवार पर उनकी बेटी का धर्म बदलने के लिए मजबूर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.