डीएनए हिंदी: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma Case) की मौत का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. अब तक जहां केवल एक्ट्रेस के परिवार की तरफ से ही शीजान खान (Sheezan Mohammed Khan) पर आरोप लगाए जा रहे थे, तो वहीं अब शीजान के परिवार ने भी आगे आकर इन आरोपों का जवाब देना शुरू कर दिया है. मामले को लेकर शीजान की बहन और एक्ट्रेस फलक नाज (Falaq Naaz) ने एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जमकर बढ़ास निकाली जिसके बाद अब शीजान की तरफ से इस केस को हैंडल कर रहे वकील का बयान सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शीजान खान के वकील का कहना है कि पुलिस के पास एक्टर के खिलाफ किसी तरह का कोई सबूत नहीं है. वालीव पुलिस ने केवल प्रेशर में आकर एक्टर को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा की मौत की खबर सुन रो पड़े Pratyusha Banerjee के पापा, बोले '100% मर्डर हुआ है'
वकील ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'शीजान खान के खिलाफ कोई केस बनता ही नहीं है. पुलिस ने जो तथ्य FIR में रखे हैं, उनके आधार पर धारा 306 का केस नहीं बनता है. रही बात आरोपों की तो जिन्हें तुनिषा शर्मा का मामा बताया जा रहा है, असल में उनका तुनिषा के परिवार से कोई नाता ही नहीं है. पवन शर्मा कौन हैं, उनका तुनिषा केस से क्या लेना-देना है, ये सारी बातें हम सोमवार सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिटेल्स के साथ बताने वाले हैं.'
शीजान के बारे में बात करते हुए वकील ने आगे कहा, 'उनकी मेंटल हालत अभी कैसी है, ये आप-हम समझ नहीं पाएंगे. तीन दिन पहले ही उस जेल में किसी ने सुसाइड किया है. ऐसे में हमने काउंसलिंग की डिमांड की है. काउंसलिंग विद सिक्योरिटी ताकि शीजान पर नजर रखी जाए. उसे अकेला ना छोड़ा जाए. जिसने जिंदगी में पुलिस नहीं देखी, कोर्ट नहीं देखा, आज वो सवालों के घेरे में है. शीजान जिस सिचुएशन में फंसे हैं, वो भी सुसाइड जैस कदम उठा सकते हैं.'
यह भी पढ़ें: Sheezan Khan के व्हाट्सएप से खुली Tunisha Sharma की मौत की गुत्थी, पता चल गया एक्ट्रेस ने क्यों लगाई फांसी
वकील ने तुनिषा के परिवार वालों की तरफ से उठाए गए लव जिहाद के मामले को भी पूरी तरह से गलत बताया. उन्होंने कहा, जो लोग खुद कभी दरगाह नहीं गए, वो तुनिषा को क्यों लेकर जाएंगे? जिन तस्वीरों को दिखाकर इसे लव जिदाह का मामला बताया जा रहा है, वो सभी तस्वीरें उनके शो की हैं. शीजान खान और उनके परिवार पर बेबुनियाद इल्जाम लगाकर सबको गुमराह किया जा रहा है. फिलहाल आप लोग केवल सोमवार सुबह 11 बजे का इंतजार करें, हम शीजान के परिवार के साथ मिलकर आपको आपके हर सवाल का जवाब देगें. साथ ही इस केस की पूरी सच्चाई से भी पर्दा हटाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.