Tunisha Sharma Case: आरोपी Sheezan Khan को नहीं मिली राहत, वकील का दावा 'पुलिस के पास नहीं हैं सबूत'

सौभाग्या गुप्ता | Updated:Dec 30, 2022, 03:51 PM IST

Tunisha Sharma Sheezan Khan शीजान खान और तुनिषा शर्मा

Tunisha Sharma case में आरोपी Sheezan Khan की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनकी पुलिस कस्टडी कल तक के लिए बढ़ा दी गई है. जानें केस का हर अपडेट.

डीएनए हिंदी: Tunisha Sharma case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मौत का मामला उलझता जा रहा है. उनके सुसाइड ने सभी को हैरान कर दिया था. इस मामले में एक्ट्रेस के एक्स-बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) को आरोपी बनाया गया है. तुनिषा की मां वनीता ने लगातार शीजान पर कई चौंकाने वाले आरोप लगा रही हैं. वहीं, शीजान की भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वसई कोर्ट ने शीजान की पुलिस हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी है. उधर एक्टर के वकील का भी इस मामले को लेकर बयान सामने आया है. 

तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान पर धोखा देने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल एक्टर पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है. वहीं ANI के मुताबिक तुनिषा केस में आरोपी शीजान खान की वसई कोर्ट ने पुलिस हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी है. 

इसी बीच आरोपी शीजान खान के वकील ने ANI को बताया कि तुनिषा के मां के लगाए गए आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा, 'जांच में, यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस के पास शीजान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. तुनिशा की मां द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, हमें इंतजार करना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि शीजान दोषी साबित नहीं होगा.'

ये भी पढ़ें: 'Sheezan Khan ने Tunisha Sharma को मारा था थप्पड़, बुर्का के लिए किया फोर्स', मां बोलीं उसे छोडूंगी नहीं

तुनिषा की मां ने शीजान को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे 

तुनिषा की वनीता ने लेटेस्ट इंटरव्यू में शीजान को लेकर कई और चौंकाने वाली बातें कही हैं. उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि वो तब तक चुप नहीं बैठेंगी जब तक आरोपी शीजान को सजा नहीं मिल जाती. 

उन्होंने कहा, 'एक बार तुनीषा ने शीजान का फोन चेक किया था तब उसे पता चला था कि शीजान उसे धोखा दे रहा है. जब मेरी बेटी ने उससे सवाल किया तो शीजान ने उसे थप्पड़ मार दिया. मेरी बेटी को कोई बीमारी नहीं थी. मैं शीजान को नहीं छोड़ूंगी. मेरी बेटी चली गई है और मैं अकेली रह गई हूं.'

ये भी पढ़ें: Tunisha Sharma केस में आरोपी Sheezan Khan के सपोर्ट में उतरीं Urfi Javed, कह डाली ऐसी बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Tunisha Sharma case Tunisha Sharma Tunisha Sharma death Tunisha Sharma family Tunisha Sharma suicide Sheezan Khan Sheezan khan custody