डीएनए हिंदी: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते खूब सुर्खियां बटोरती हैं. सोशल मीडिया पर उर्फी के वीडियोज और फोटोज आते ही वायरल हो जाते हैं. कभी हाथ में पहनने वाली घड़ियों से स्कर्ट बना लेना तो कभी बिना कुछ पहने ही केवल एक हाथ से खुद को ढककर कैमरे के सामने आ जाना, उर्फी जावेद अपने हर अंदाज से लोगों को हैरान कर देती हैं. उनके इन अतरंगी लुक्स को देखकर जहां कुछ लोग उर्फी के कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं तो वहीं, कई उन्हें जमकर खरी खोटी भी सुनाते हैं. बात चाहे जो हो लेकिन उर्फी मनोरंजन जगत के उन कुछ चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं जिन्हें लोग चाहकर भी कभी अनदेखा नहीं कर सकते. इन सब के बीच अब मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने भी उर्फी जावेद पर अपनी राय रखी है.
टीवी एक्ट्रेस को लेकर लेखक ने कहा, 'आज के समय में लोग अपने बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की तस्वीरें देखते हैं.' दरअसल, चेतन भगत साहित्य आज तक का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यूथ को लेकर बात करते हुए कहा, 'सबको उर्फी की सारी ड्रेसेस के बारे में अच्छे से पता है. इसमें उर्फी की गलती नहीं है, वो तो अपने करियर पर फोकस कर रही है. लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की फोटोज देख रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- Splitsvilla 14: 'बौनी' कहे जाने पर भड़कीं Urfi Javed, सबके सामने दे डाली गंदी गाली-Video
'आज उसने दो फोन पहने हैं'
गौरतलब है कि चेतन भगत बेहतरीन लेखक होने के साथ-साथ एक बिंदास इंसान भी हैं. लोगों के सामने अपनी बात तो किस तरह रखना है, उन्हें अच्छे से पता है. इसी कड़ी में उर्फी जावेद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं भी आज उर्फी की तस्वीरें देखकर आया हूं. आज उसने दो फोन पहने हैं. उर्फी जावेद जैसे लोग मिलते रहते हैं और इस पर कहानियां बनती हैं.'
अपनी बात रखते हुए चेतन कहते हैं कि विकास के लिए इंटरनेट का होना या उसका यूज करना कोई बुरी बात नहीं है लेकिन इसी इंटरनेट ने आज सबको कमजोर कर दिया है. आज के लड़के फोन पर बस रील्स बनाते हैं या फोटो लाइक करने लगे हैं. 'आज यूथ केवल उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है. कभी इंटरव्यू में गए तो क्या बोलोगे, मुझे उर्फी की सारी ड्रेसेस के बारे में पता है?'
यह भी पढ़ें- आधी रात Soundarya Sharma के साथ बाथरूम जाने पर Gautam Vig ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो मेरे पीछे...
चेतन भगत यहीं नहीं रुके, उन्होंने बोल्ड कंटेंट पेश करने वाले 'उल्लू टीवी' को लेकर भी खुलकर बातें की. चेतन भगत ने कहा, 'उल्लू का मतलब होता है जो रात को जागता है और उल्लू टीवी वो चीज है जो रात को देखी जाती है. हमारे समय में इंटरनेट की बहुत कमी थी और इसी वजह से मैंने लिखना शुरू किया. जिस उम्र में पढ़ाई करनी होती है उसी उम्र में डेट करने, गर्लफ्रेंड बनाने की ओर ध्यान बहुत जाता है. गर्लफ्रेंड बनाने पर नौकरी नहीं मिलेगी, हां अगर नौकरी हुई तो अच्छी गर्लफ्रेंड जरूर मिल सकती है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.