डीएनए हिंदी: उर्फी जावेद (Urfi Javed) यूं तो सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सिजलिंग ड्रेसेस की वजह से छाई रहती हैं. वो पपराजी के सामने कई बार कट-आउट और रिवीलिंग ड्रेसेस पहनकर फोटोशूट करवाती दिखाई देती हैं. वहीं, हाल ही में वो अपनी ड्रेस की वजह से नहीं बल्कि अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उर्फी ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) पर नाराजगी जाहिर की है. उर्फी का गुस्सा सद्गुरु के LGBTQ समुदाय को लेकर कमेंट की वजह से था.
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो LGBTQ समुदाय को लेकर कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए उर्फी जावेद की नाराजगी साफ जाहिर हो रही है. उर्फी ने अपने इंस्टा पोस्ट में सदगुरु की सोच पर सवाल उठा दिया है और उसे छोटा कह डाला है. उर्फी ने लिखा- 'जो कोई भी इनको फॉलो करते हैं वो प्लीज मुझे अनफॉलो कर दें. एलजीबीटीक्यू समुदाय इतना छोटा नहीं है लेकिन जरा इनकी बुद्धि का अनुमान लगाइए'.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed Oops Moment: उर्फी ने अब पहनी जालीदार ड्रेस, कार में बैठने गईं तो सबके सामने हुआ ऐसा हाल
उर्फी ने आगे ने LGBTQ समुदाय के लिए मैसेज भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए. LGBTQ को हमारे समर्थन की जरूरत है. सदियों से लोगों को अपनी सेक्शुएलिटी को छिपाने के लिए मजबूर किया गया है. हमें अभियान चलाने की जरूरत है, ये बताने के लिए कि हम जैसे भी है ऐसे ही हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसे प्यार करना चुनते हैं'.
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने जावेद अख्तर के साथ फोटो की शेयर, लोगों ने कहा 'जायदाद के तीन हिस्से होंगे'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.