डीएनए हिंदी: उर्फी जावेद (Urfi Javed) को उनके अतरंगी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस किसी और वजह को लेकर ही सुर्खियों में आ गई हैं. अदाकारा ने एक बार फिर अपने अतीत को लेकर दर्दनाक खुलासा किया है. उर्फी ने बताया कैसे उनके खुद के पिता ने उनके साथ बेहद गलत बर्ताव किया और इसके चलते उन्होंने कम उम्र में अपने घर को छोड़ने का फैसला कर लिया.
क्या बोलीं एक्ट्रेस?
मामले को लेकर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग हुई एक बातचीत के दौरान उर्फी जावेद ने खुलासा किया कि महज 15 साल की उम्र में किसी ने उनकी फोटो को पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया था. इस दौरान पिता ने उनका साथ देने की जगह उल्टा उन्हें ही दोषी ठहरा दिया. वो खुद अपनी बेटी को पोर्नस्टार बताने लगे थे. साथ ही उन्होंने रिश्तेदारों तक भी एक्ट्रेस के बारे में झूठी बातें फैलाईं.
यह भी पढ़ें- 'Urfi Javed लड़की नहीं किन्नर हैं', इस एक्टर का बड़ा दावा, बोले 'मेरे पास हैं सबूत'
अदाकारा ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, 'मेरे पिता ने मुझे कभी नहीं समझा. उल्टा वो लोगों से सिम्पैथी लेने की कोशिश करते थे. वो मुझे तब तक मारते थे जब तक मैं बेहोश ना हो जाऊं. उनकी इन्हीं सब बातों के चलते मुझे सुसाइड तक के ख्याल आने लगे थे. मुझे पता था मेरे साथ गलत हो रहा है लेकिन किसी ने मेरे लिए आवाज नहीं उठाई. उस वक्त में मेकअप करके खुद को अच्छा महसूस कराने की कोशिश किया करती थी.'
उर्फी जावेद ने बतायास 'मुझे बचपन से ही फैशन में दिलचस्पी थी. मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, वहां लड़कियों को इस तरह के कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी. पापा अब्यूसिव थे, वो इसके लिए भी मुझे बहुत मारते थे. फिर एक दिन उनके टॉर्चर से ऊबकर मैं 17 साल की उम्र में बिना पैसे ही घर से भाग गई. यहां मैंने ट्यूशन लेना शुरू किया और कॉल सेंटर में जॉब भी की. इस बीच पिता ने हमारी फैमिली को भी त्याग दिया. मैं अपनी मां से मिली. मैं मुंबई आ गई और डेली सोप में छोटे-मोटे रोल किए. फिर मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से मुझे पहचान मिली.'
यह भी पढ़ें- Urfi Javed Fatwa: उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी, Faizan Ansari बोले 'कब्रिस्तान में नहीं मिलेगी जगह'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे हमेशा से फैशन पसंद था इसलिए मैंने इसे ही चुना. ट्रोल होने लगी लेकिन मैंने हार नहीं मानी. उल्टा हर दिन मैं बोल्ड होती गई. मैंने दूसरों को अपने आप को डिफाइन नहीं करने दिया अब, मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.