Urfi Javed का Uber Driver ने चुराया सामान, नशे में की ये बेहूदा हरकत, Video

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 22, 2023, 02:08 PM IST

Urfi Javed 

Urfi Javed ने वीडियो शेयर कर बताया है कि नशे में धुत होकर Uber Driver ने उनके साथ कैसी बेहूदा हरकत की है. उनका वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है.

डीएनए हिंदी: अपनी अतरंगी ड्रेसेस और बेबाक अंदाज की वजह से आए दिन चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाल ही में एक शॉकिंग घटना की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. उनके साथ एयरपोर्ट जाते वक्त ऊबर कैब (Uber Cab) में कुछ ऐसा हुआ है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उर्फी ने वीडियो शेयर कर बताया कि ड्राइवर (Uber Driver) ने उनका सामान चुरा लिया था. सिर्फ यही नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उनके साथ इस ड्रावर ने नशे में धुत होकर बदसलूकी की है और गालियां भी दी हैं. हद तो तब हो गई जब ऊबर के कस्टमर केयर से एक्ट्रेस ने कंप्लेन की तो वहां से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Urfi Javed ने सुनाई Uber Driver की करतूत

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उनके साथ उबर ड्राइवर ने क्या- क्या हरकत की है. उर्फी कहती हैं कि 'मैंने 6 घंटे के लिए उबर बुक की थी. हमने एक जगह गाड़ी रुकवाई और वापस आए तो ड्राइवर गायब हो गया मेरा सामान लेकर. मैं उसको कॉल करक बोल रही थी प्लीज आ जाओ लेकिन वो गायब हो गया और उसकी लोकेशन 1 घंटे दूर दिखा रही थी. वो वापस नहीं आ रहा और मेरी फ्लाइट भी मिस होने वाली थी. फिर मैंने एक मेल फ्रेंड की मदद ली'.

ये भी पढ़ें- आदित्य चोपड़ा के बयान पर भड़कीं उर्फी जावेद, Nepotism को लेकर लगा डाली क्लास

नशे में धुत था ड्राइवर

उर्फी कहती हैं कि 'जब उस ड्राइवर ने आदमी की आवाज सुनी तो वो डर गया और फिर एक- डेढ़ घंटे बाद वो वापस आया. मेरा सामान उसके पास था और वो पूरी तरह नशे में धुत था. वो बात तक नहीं कर पा रहा था. उबर की कैब सर्विस बिलकुल सुरक्षित नहीं है, लड़कियां कैब में सेफ नहीं हैं'.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed अब बदलेंगी अपनी इमेज, Khatron Ke Khiladi 13 में करेंगी ऐसा कारनामा

Uber Cab Service की शिकायत तो आया ये जवाब

इसके बाद उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बताया कि जब उन्होंने उबर के कस्टमर केयर से कंप्लेन की तो क्या हुआ. उर्फी ने अपने पोस्ट में लिखा- 'मैंने अपना सामान खोला तो पाया कि मेरा आधा सामान उबर ड्राइवर ने चोरी कर लिया है. उबर में लोगों का कहना है कि वो इसे लेकर कुछ नहीं कर सकते सिर्फ दुख जता सकते हैं. उस ड्राइवर ने मुझे नशे में धुत होकर कुल 16 बार कॉल किया है. उसने मुझए गालियां दी हैं लेकिन ये लोग कुछ नहीं कर सकते. उबर लड़कियों क्या लड़कों के लिए भी सेफ नहीं है'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Urfi Javed Urfi Javed video Uber Driver latest tv news