डीएनए हिंदी: वैभवी उपाध्याय( Vaibhavi Upadhyaya)टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने साराभाई वर्सेस साराभाई(Sarabhai Vs Sarabhai) से अपनी पहचान बनाई थी. हाल ही में एक कार दुर्घटना में एक्ट्रेस ने अपनी जान गंवा दी है. एक्ट्रेस की मौत से उनके फैंस, परिवार वाले और टीवी जगत के कलाकार सदमे में है. एक्ट्रेस के भाई अंकित ने वैभवी की मौत के कारणों को साझा किया है.
वैभवी उपाध्याय के भाई अंकित ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस की मौत को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि बहन की मौत की खबर ने उन्हें तोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि माता पिता को वैभवी की मौत के बारे में बताना काफी मुश्किल काम था. वैभवी के माता पिता उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में थे और जब तक वे मुंबई नहीं पहुंचे, तब तक उन्हें एक्ट्रेस की मौत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक्ट्रेस के माता पिता उनके अंतिम संस्कार में बेसूद थे. अंकित ने बताया कि उनकी मां काफी कमजोर हैं और वह इस हादसे को सुनकर बर्दाश्त नहीं कर पाती.
ये भी पढ़ें- Swara Bhasker ने शेयर की अपने पति फहद अहमद की असली पत्नी की तस्वीरें, बताया 'बेस्ट सौतन'
हादसे के दौरान वैभवी ने पहनी थी सीट बेल्ट
अंकित ने कहा कि 23 मई की सुबह उन्हें हिमाचल पुलिस का फोन आया कि आपकी बहन की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि वह उस वक्त सुन्न थे और इस पर उन्हें जरा भी भरोसा नहीं हुआ था. अंकित ने आगे दुर्घटना के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि एक भारी वाहन ने वैभवी की कार के पिछले हिस्से को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसके कारण उनकी कार घाटी में जा गिरी और वह कार से बाहर जा गिरी. उन्होंने आगे कहा कि वैभवी ने इस हादसे के दौरान सीट बेल्ट पहनी हुई थी, जैसा कि चोट के निशान से पता चल रहा था. इस सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर वैभवी को मृत घोषित कर दिया गया था. कार में वैभवी के मंगेतर जय भी मौजूद थे, जो कि वहां पर फंसे हुए थे और तभी स्थानीय लोगों की मदद से शीशा तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला गया था.
ये भी पढ़ें- Tiger 3: Eid के बाद अब दिवाली पर धमाका करेंगे Salman Khan, Tiger 3 को लेकर दे दिया बड़ा हिंट
इन कारणों से हुई एक्ट्रेस की मौत
अंकित ने आगे बताया कि एक्ट्रेस के पसलियों में चोट लगी थी और फेफड़े और लीवर फट गए थे. आखिर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साफ जाहिर था कि वैभवी ने सीट बेल्ट पहनी थी. इस पूरे मामले में वैभवी के मंगेतर का कहना है कि वह स्पीडिंग नहीं कर रहे थे और उन्होंने सीट बेल्ट लगाई हुई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.