डीएनए हिंदी: टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar Suicide) ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. उनकी मौत की खबर से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है. वैशाली के करीबी उनके जाने के बाद सदमे में हैं. हर कोई समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर ये सब क्यों और कैसे हुआ. इस बीच एक्ट्रेस के करीबी दोस्त और लॉकअप फेम एक्टर शिवम शर्मा (Shivam Sharma) ने एक भावुक पोस्ट कर वैशाली को याद किया है. इस पोस्ट में अपनी और वैशाली की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर उन्होंने लिखा, 'मौत से पहले किसी को किसी गम से बचाना हो… हकीकत और थी कुछ उसको जा के ये बताना हो… हमेशा देर कर देता हूं मैं …'
शिवम ने लिखा, 'मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा, तुम मेरे दिल में हमेशा रहोगी. वो शिवम शर्मा की ही जान हो सकती है जो खुद की जान ले ले और किसी मैं इतनी हिम्मत नही... मैं फिर भी तुमको चाहूंगा. अब तुम यहां नहीं हो. इतना दुख पहली बार हुआ है जिंदगी में पर मुझे पता था ये दुख भी तू ही दे सकती है और किसी में इतनी हिम्मत नहीं. बेटू बहुत जल्दी चली गई. तू देख रही है मुझे और मेरी हालत को मुझे पता है.'
यह भी पढ़ें- Vaishali Thakkar को किया जा रहा था हैरास, पर्सनल डायरी से सामने आया Ex-Boyfriend का नाम!
एक्टर ने आगे कहा, 'पिछली बार मैं जल्दी चला गया तो इस बार तुमने मुझे छोड़ दिया... दीवाना तेरा... एक आखिरी चाहत तेरी आत्मा तृप्त हो हर बार मिलूंगा तुझे मैं... हर बार, हर बार और हर बार तेरा बेटू.' इसके अलावा एक्टर ने वैशाली की याद में रोते हुए एक के बाद एक कई इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की हैं.
वैशाली ने इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छानबीन के दौरान पुलिस को वैशाली के घर से उनकी एक पर्सनल डायरी मिली है. इसके आधार पर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का पूर्व प्रेमी, जो अब उनके पड़ोस में ही रहता है, उन्हें काफी परेशान कर रहा था. मौके से बरामद सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है कि वो तनाव में थीं.
यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar Suicide: किसके लिए 'जान' देने को तैयार थीं वैशाली, आखिरी Video में दिया बड़ा इशारा?
पड़ोसी का नाम राहुल बताया जा रहा है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि वैशाली की शादी किसी और से होने वाली थी, इसी बात को लेकर राहुल लगातार एक्ट्रेस को हैरास कर रहा था. जल्दी ही एक्ट्रेस के पूर्व प्रेमी को हिरासत में लिया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.