बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर शुरू हो गया है. वहीं, टीवी के जाने माने एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) ने लंबे वक्त के बाद स्क्रीन पर वापसी की है. उनके शो में हिस्सा लेने से फैंस काफी खुश है. हालांकि शो में आने के बाद विवियन की कई बार चाहत पांडे (Chahat Pandey) संग बहसबाजी हो चुकी है. इन सभी के बीच एक बार फिर से दोनों के बीच लड़ाई देखने को मिली है. दरअसल, नए एपिसोड में विवियन ने चाहत पांडे का मजाक उड़ाया और उनकी परवरिश पर भी सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद चाहता काफी ज्यादा भड़क गई और खाने को रसोई में खाने को फेंक कर उसका अनादर किया.
सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि चाहत गार्डन एरिया से चिल्ला रही हैं. इसके बाद विवियन ने इसके बाद कहा, '' तुम जहां से आती हो, वहां पे ऐसे करते हो खाने के साथ. ऐसे फेंकते हैं.'' इसके बाद चाहत को काफी शर्मिंदगी महसूस हुई, लेकिन विवियन ने उनके बर्ताव की आलोचना को जारी रखा. यहां तक कि रजत दलाल ने भी उनका साथ दिया. रजन ने विवियन से पूछा तो उन्होंने कहा, '' इसके यहां ऐसे खाना फेंकते हैं. जिसपर रजत ने कहा, '' फेंकते होंगे.'' विवियन ने पहले ही बिग बॉस हाउस में सबका ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है और दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Salman Khan का शो Bigg Boss 18 इस दिन से होगा शुरू, सामने आ गई डेट
पहले भी कई बार भिड़ चुके हैं चाहत और विवियन
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब विवियन और चाहत आपस में भिड़े हैं. पिछले एपिसोड में विवियन और चाहत के बीच एक बार फिर बहस हो गई थी. उनकी लड़ाई के दौरान, विवियन ने चाहत से कहा था कि वह उस पर दबाव न डालें, ऐलिस कौशिक से बात करते हुए उन्होंने चाहत को फेक बताया था और कहा था कि वो दिखावा करती हैं. यहां तक कि दोनों के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी बहस देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें- ये 8 सेलेब्स कर चुके हैं Bigg Boss को होस्ट
ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
नॉमिनेशन को लेकर बात करें, तो शो के पहले वीक में पांच कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. जिसमें से करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, गुणरतन सदावर्ते, अविनाश मिश्रा और मुस्कान बामने शामिल है. वीकेंड का वार के साथ पहला एलिमिनेशन रविवार 13 अक्टूबर को होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.