डीएनए हिंदी: टेलीविजन की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) पीछले कई दिनों से अपनी वेब सीरीज 'XXX' सीजन 2 को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं. खबरें थी कि इसे लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय की एक स्थानीय अदालत ने एकता और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया था. हालांकि, अब फिल्म निर्माता के वकील ने इन खबरों को गलत बताया है.
अपने बयान में वकील ने कहा, 'एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी होने को लेकर हाल ही में कुछ समाचार लेख छपे थे. ये समाचार लेख शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति के वकील के कथित बयानों के आधार पर बनाए गए मालूम पड़ते हैं. यह पूरी तरह से झूठे और गलत हैं. एकता कपूर और शोभा कपूर को कोई गिरफ्तारी वारंट नहीं मिला है.'
यह भी पढ़ें- Anaya Soni: 'मेरे साईं' फेम एक्ट्रेस की हालत नाजुक, पिता बोले-इलाज के लिए नहीं हैं पैसे
आपको बता दें कि ट्रिपल एक्स वेब सीरीज के सीजन 2 में देश के सैनिकों की पत्नी को सैनिक की वर्दी में दूसरे लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिखाया गया था. वेब सीरीज के एक सीन के मुताबिक, जब भारतीय सैनिक ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, तब उनकी पत्नी अपने दोस्तों को बुलाकर सेना की वर्दी में उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करती हैं. इसी मुद्दे पर सेना का हिस्सा रह चुके एक जवान ने मुकदमा दर्ज कराया था. बीते साल बिहार के बेगूसराय कोर्ट ने वेब सीरीज के चलते एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन भी भेजा. वहीं, अब खबरें थी कि इसे लेकर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया है.
रिपोर्ट्स में कहा गया, सीरीज में भारतीय जवान और उनकी पत्नी के कैरेक्टर को गलत तरीके से प्रेजेंट किया गया, ये भारतीय सेना के जवानों के लिए अपमानजनक और शर्मनाक है. देश के सैनिक और उनके परिवार की भावनाओं को आहत करने की वजह से एकता के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया. वहीं, अब पूरे मामले पर एकता कपूर के वकील का रिएक्शन सामने आया है. वकील का कहना है कि एकता और शोभा कपूर को कोई वारंट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें- बस न्यूड अंडरवियर पहने स्टेज पर आ गई ये हसीना, हाथों से ढके प्राइवेट पार्ट्स
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.