डीएनए हिंदी: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 2) का दूसरा सीजन पिछले महीने जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर शुरू हुआ था. तभी से ये शो लाइमलाइट में बना हुआ है. शो में इस समय पूजा भट्ट, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान और फलक नाज सहित कई सितारे देखने को मिल रहे हैं. वहीं अब शो में एक धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री (bigg boss OTT wildcard entry) देखने को मिल सकती है. एक और यूट्यूबर शो में नजर आ सकता है. हम बात कर रहे हैं एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) की जो शो में एंट्री कर सकते हैं.
सलमान खान ने हाल ही में बताया था कि बिग बॉस ओटीटी 2 को दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री देखने को मिल सकती है. फिलहाल शो में यूट्यूबर अभिषेक मल्हान, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से भी जाना जाता है वो फैंस का दिल जीत रहे हैं. वहीं हाल ही में खबर आई है कि शो में एक और यूट्यूबर की एंट्री हो सकती है. हम बात कर रहे हैं एल्विश यादव की.
द खबरी नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने बिग बॉस ओटीटी 2 ने बताया है कि एल्विश यादव शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर औपचारिक घोषणा अभी भी बाकी है पर उसस पहले हम जान लेते हैं कि कौन हैं एल्विश और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा क्यों रहती है.
एल्विश के हैं करोड़ों सब्सक्राइबर्स
एल्विश यादव एक फेमस YouTuber हैं. उनके पास दो चैनल हैं, एक 'एल्विश यादव व्लॉग्स' और 'एलविश यादव'. वो शॉर्ट फिल्में भी बनाते हैं. उनके दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.
25 की उम्र में चलाते हैं NGO
25 साल के एल्विश अपने नाम से एक NGO चलाते हैं. इसका नाम है 'एलविश यादव फाउंडेशन'. वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है. इसके अलावा वो 'सिस्टम क्लोदिंग' के संस्थापक भी हैं.
ये भी पढ़ें: Cyrus Broacha को अचानक Bigg Boss OTT 2 से किया गया बाहर, वजह जानकर कंटेस्टेंट को लगा सदमा
टिक-टॉक सहित बिग बॉस को कर चुके हैं रोस्ट
एलविश यादव की रोस्टिंग वीडियो काफी पॉपुलर हैं. वो आज कर कई लोगों को रोस्ट कर चुके हैं. एलविश ने एक बार बिग बॉस को भी रोस्ट किया था. यहां तक कि वो कई टिक टॉकर्स को भी रोस्ट कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan ने Bigg Boss OTT होस्ट करते हुए सरेआम पी सिगरेट? वायरल फोटो देख लोगों ने लगाई क्लास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.