Jennifer Winget B'day: करन से अपनी शादी को बताया था 'गलती', आज सिंगल लाइफ कर रही एंजॉय

Jennifer Winget की गिनती टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है. हालांकि आज वो अब वेब सीरीज में काम कर अपना सिक्का जमा चुकी हैं.

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. उन्होंने छोटे पर्दे पर खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपनी एक्टिंग से भी लाखों लोगों का दिल जीता है. जेनिफर अब वेब सीरीज (Web Series) में भी नजर आने लगी हैं. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ भले ही अच्छी रही हो पर एक समय था जब उनकी पर्सनल लाइफ उलझनों से भरी हुई थी. उन्होंने शादी के 2 साल बाद ही करन सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से तलाक ले लिया था. आज करन बिपाशा बासु (Bipasha Basu) के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं पर जेनिफर अब भी सिंगल हैं. हालांकि जेनिफर को इस बात से कोई वर्क नहीं पड़ता है. वो अपनी लाइफ में अकेले काफी खुश हैं. 
 

12 साल की उम्र में शुरू की थी एक्टिंग

जेनिफर की मां पंजाबी और पिता मराठी क्रिश्चियन हैं. जेनिफर ने 12 साल की उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. साल 2000 में 'शाका लाका बूम बूम' से जेनिफर ने बतौर बाल कलाकार काम करना शुरू किया था. इस शो में जेनिफर ने पिया का किरदार निभाया था. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो जैसे कुसुम, कोई दिल में है, कसौटी जिंदगी के में भी काम किया था.

टीवी शो से मिली थी पहचान

जेनिफर ने 'संजीवनी' 'दिल मिल गए', 'सरस्वतीचंद्र', 'बेहद' और 'बेपनाह' जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्होंने 'कुसुम', 'कोई दिल में है', 'कसौटी जिंदगी की', 'क्या होगा निम्मो का', 'कहानी घर घर की', 'कही तो होगा और 'कुमकुम भाग्य' काम किया है.

इन फिल्मों में किया काम

जेनिफर ने आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ और साल 2003 में आई फिल्म 'कुछ ना कहो' में काम किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. उस वक्त जेनिफर 17 साल की थीं. उन्होंने 'राजा की आएगी बारात' और 'राजा को रानी से प्यार हो गया' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. 

ओटीटी की दुनिया में कदम रखा

एक्ट्रेस ने ऑल्ट बालाजी की वेब सीजीर 'कोड एम' में शानदार काम किया है. वो अब 'कोड एम' के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. सीरीज में जेनिफर ने एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है. 

50 सेक्सी एशियाई महिलाओं की लिस्ट में हुई शामिल

साल 2018 में जेनिफर को '50 सबसे अधिक सेक्सी एशियाई महिलाओं' की लिस्ट में शामिल किया गया था. 

2018 में मिला था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 

लंबे अरसे से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए जेनिफर को साल 2018 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.  उस दौरान जेनिफर कलर्स के शो बेहद में जोया का किरदार निभा रही थीं. 

करन ग्रोवर से की थी शादी

जेनिफर विंगेट ने साल 2012 में करन ग्रोवर से शादी की थी. टीवी सीरियल दिल मिल गए के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था और बाद में कपल ने शादी कर ली. हालांकि उन्होंने 2014 में तलाक भी ले लिया था. जेनिफर ने करन सिंह ग्रोवर से अपनी शादी को एक मिस्टेक बताया था. करन अब बिपाशा बसु से शादी करके आगे बढ़ चुके हैं पर जेनिफर की जिंदगी में फिलहाल कोई नहीं है.

तनुज विरवानी के साथ जुड़ा था नाम

तनुज विरवानी और जेनिफर विंगेट वेब सीरीज 'कोड एम' सीजन 2 की शूटिंग कर रहे थे तभी सुनने में आया था कि ये दोनों एक्टर्स रिलेशनशिप में हैं. हालांकि तनुज ने इस बात को केवल अफवाह बताया था.

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

जेनिफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं. बात करें इंस्टा की तो उनके 12.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. 

अपने फैशन सेंस को लेकर भी हैं फेमस 

जेनिफर अपने फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. उनके हर लुक को बहुत पसंद किया जाता है. वो अपने सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लुक पोस्ट करती रहती हैं.