Saumya Tandon: बचपन को याद कर छलका 'गोरी मैम' का दर्द, बोलीं 'उसने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया'

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

एक्ट्रेस ने फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'अनिता मिश्रा' (गोरी मैम) का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बनाई है. सौम्या के इस किरदार को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इसके अलावा एक्ट्रेस को उनके शानदार फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है. हालांकि, इस बार सौम्या किसी और वजह से ही सुर्खियों में आ गई हैं. 
 

Bhabhi Ji Ghar Pe Fame Saumya Tandon

दरअसल, सौम्या टंडन ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन और स्कूल के दिनों को याद करते हुए एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. मामले को लेकर हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में सौम्या ने बताया कि कैसे एक दिन एक अनजान लड़के की हरकत से वे बुरी तरह सहम उठी थीं. 
 

Saumya Tandon On Facing Eve-Teasing

सौम्या टंडन ने कहा, 'सर्दियों के दिन थे. मैं रात में घर वापस आ रही थी तब अचानक एक लड़का बाइक पर आया, उसने मेरे सामने बाइक रोकी और मेरे माथे पर सिंदूर मल दिया.' 
 

Saumya Tandon Makes Shocking Revelation

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पली-बढ़ी एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं साइकिल से स्कूल जाती थी तो वापस आते समय कई लड़के मेरा बाइक से पीछा किया करते थे.' ऐसे ही एक किस्से को याद करते हुए अनिता मिश्रा ने कहती हैं, 'एक बार मैं साइकिल से जा रही थीं तभी एक लड़के ने बाइक से मुझे टेकओवर किया. मैं डर गई थी और अचानक साइकिल से गिर गई. इससे मेरे घुटने में बहुत चोट आई लेकिन ये देखते हुए भी कोई मेरी मदद के लिए आगे नहीं आया. बाइक वाला भाग गया. बाद में मेरी मां आईं और वो मुझे अस्पताल ले गईं.'
 

Saumya Tandon aka Anita Mishra from Bhabi Ji Ghar Par Hai

सौम्या टंडन ने कहा, 'मेरी पूरी ग्रोविंग उज्जैन में हुई है और अपने पूरे बचपन के दौरान मैं अपने आपको लोगों से बचाती रही. कोई मेरा पीछा करता तो कोई कट मारता, कई दीवारों पर चीजें लिखते, चिट्ठियां फेंकते और ना जानें क्या-क्या करते थे.'
 

Saumya Tandon on facing racism

इंटरव्यू के दौरान सौम्या ने अपने करियर में संघर्षों के बारे में भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में लोग उन्हें उनके गोरे रंग की वजह से रिजेक्ट कर दिया करते थे. सौम्या ने खुलासा किया लोग ऑडिशन के दौरान उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया करते थे कि 'आप इंडियन नहीं हैं. वे कहते थे किए ऐसी आंखे और सफेद रंग भारतीयों का नहीं होता है.'