बात अगर 'अंगूरी भाभी' की करें तो इस रोल में सबसे पहले शिल्पा शिंदे नजर आई थीं. इस दौरान शिल्पा ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत अंगूरी का यह किरदार बच्चों से लेकर बड़ों तक मे फेमस कर दिया. शो के डॉयलोग 'सही पकड़े हैं', 'लड्डू के भैया' आज भी शिल्पा की आवाज में लोगों को याद हैं. हालांकि, फिर मेकर्स से हुए एक विवाद के बाद एक्ट्रेस ने साल 2016 में ये सीरियल छोड़ दिया.
2
इसके बाद एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने नई अंगूरी बनकर मोर्चा संभाला. शुभांगी भी इस रोल में इस कदर फिट हुईं कि लोगों ने आसानी से उन्हें स्वीकार कर लिया. आज अगूरी भाभी के किरदार में उनकी बातों और अदाओं का फैन हर कोई है.
3
दूसरी ओर 'अनीता भाभी' के किरदार की बात करें तो इस रोल में सबसे पहले सौम्या टंडन नजर आई थीं. 'गोरी मैम' के रोल में सौम्या को फैंस का बहुत प्यार मिला. फिर साल 2020 में उन्होंने शो को छोड़ दिया.
4
इसके बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे अनीता भाभी का रोल प्ले करती देखी गई. हालांकि, उन्हें सौम्या टंडन जैसी प्रसिद्धी नहीं मिल पाई. इसके चलते उन्होंने भी बीच में इसे अलविदा कह दिया.
5
नेहा पेंडसे के बाद खबरें आई की अब एकता कपूर की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस कही जाने वालीं फ्लोरा सैनी गोरी मैम के रोल में नजर आएंगी. इसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर थी लेकिन फिर बाद में ये खबरें महज अफवाह साबित हुईं.
6
नेहा पेंडसे के बाद से अब विदिशा श्रीवास्तव अनीता मिश्रा का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. इस रोल में विदिशा को दर्शक काफी पसंद भी कर रह हैं.