Bharti Singh Birthday: कभी नमक रोटी खा कर बीता था बचपन, आज बन गई हैं करोड़ों की मालिकन

लॉफ्टर क्विन Bharti Singh को हर कोई जानता है. उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. एक समय था जब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी पर आज उन्होंने मेहनत के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया है. आज वो एक लग्जरी लाइफ जीती हैं पर विवदों से भी उनका चोली दामन का साथ रहा है.

भारती सिंह (Bharti Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. टीवी का जाना माना नाम बन चुकी भारती, लल्ली नाम के किरदार से घर घर में मशहूर हो गईं. भारती एक मल्टी टैलेंटेड आर्टिस्ट हैं. वो स्टैंडअप कमेडियन होने के साथ कई रियलिटी शो को होस्ट भी कर चुकी हैं. पॉपुलैरिटी के मामले में वो कई बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर देती हैं.  'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' से टीवी की दुनिया में डेब्यू करने वाली लल्ली उर्फ भारती सिंह की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं थी. पर्दे पर सबको हंसाने वाली लल्ली की पर्सनल लाइफ ढेर सारे उतार-चढ़ाव से भरी रही. पिता के गुजर जाने के बाद, मां ने बड़ी तकलीफ से उन्हें पढ़ाया-लिखाया और काबिल बनाया. उन्होंने अपने बचपन में बहुत ही बुरे दिन देखे थे. इस बारे में वो काफी बार खुलकर बोलती हुई नजर आईं. 

Bharti Singh Struggle

अमृतसहर में जन्मीं भारती के लिए एक वक्त ऐसा भी था जब उनका परिवार गरीबी से जूझा करता था. अपने बचपन में उन्होंने काफी मुश्किलें झेलीं. भारती सिंह ने बताया था कि वो महज 2 साल की थीं तब उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद सिर्फ उनकी मां ही थीं जिन्होंने अपने परिवार के लिए कमाया. उनकी मां को पिता के निधन के बाद साहूकार गाली दिया करते थे. उनसे कहा करते थे कर्ज चुकाने के लिए. उनके पास कभी खाने को नहीं होता था तो कभी नमक रोटी खाकर ही उन्हें गुजारा करना पड़ता था. 

Bharti Singh career

भारती सिंह के कॉमेडी करियर की शुरुआत साल 2008 में आए मशहूर शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' से की थी. शो में भारती के काम को काफी पसंद किया गया और वो लल्ली का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हो गईं. भारती सिंह आज अपनी कॉमिक टाइमिंग और चुटकुलों के लिए लोग को बीच जानी जाती हैं. 

 

Bharti Singh shows

भारती सिंह कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी सर्कस का जादू, कहानी कॉमेडी सर्कस की, कॉमेडी नाइट्स बचाओ और द कपिल शर्मा सहित कई शो में काम कर चुकी हैं. कॉमेडियन के साथ ही वो एक बेहतरीन एक्टर और डांसर भी हैं. वो डांस शो झलक दिखला जा में भी नजर आ चुकी है. 

Controversy of hurting religious sentiments

साल 2019 में भारती सिंह, रवीना टंडन के साथ फराह खान के शो 'बैक बेंचर' में शामिल हुई थीं. इस दौरान दोनों ने बाइबल के शब्द हल्लिलूय्याह का मजाक उड़ाया था, जिस वजह से तीनों ही विवादों में आ गई थीं. तीनों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था और केस भी दर्ज हो गया था.  

Bharti Singh For Disrespecting Sikh Community

कुछ दिन पहले भारती सिंह का नाम एक और विवाद में फंस गया था. कॉमेडियन ने अपने एक वीडियो में दाढ़ी और मूंछ पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद वो मुश्किलों में फंस गईं थीं. भारती सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. कॉमेडियन ने इसके लिए माफी भी मांगी थी पर उनके खिलाफ सिख लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ था. 

Bharti Singh Drugs Case Controversy

भारती सिंह का नाम काफी बार विवादों में फंस चुका है. भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का नाम जब ड्रग्स केस में आया था. साल 2021 में एनसीबी ने कॉमेडियन के घर छापेमारी की थी, इस दौरान टीम को भारती के घर से ड्रग्स मिले थे, जिसके बाद दोनों को जुडिशियल कस्टडी में रखा गया था. हालांकि, मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ से भारती और हर्ष को जमानत मिल गई थी. ड्रग केस के बाद भारती सिंह का नाम कपिल शर्मा के चर्चित टॉक शो से भी हटा दिया गया था.

Bharti Singh fun of weight

भारती जन्म से ही काफी हेल्दी रही हैं. वजन ज्यादा होने की वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में उन्हें मोटी, लड्डू जैसे नाम से पुकारा जाता था. पर खुद के वजन पर जोक मारकर लोगों को हंसाने के साथ-साथ आलोचकों को उन्होंने कड़ा संदेश भी दिया. आज वो काफी फिट हो गई हैं उन्होने अपने वजन को 91 किलो से घटाकर 76 किलो कर लिया है. 

Bharti Singh earning

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारती सिंह की नेटवर्थ 22 करोड़ रुपये है. वो एक एपिसोड के लिए 7 से 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इस हिसाब से भारती एक महीने में 30-35 लाख रुपये कमाती हैं. भारती बहुत ही लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास मुंबई में खुद का आलीशान घर है. साथ ही उनके पास शानदार गाड़ियों का भी कलेक्शन है. 

Bharti Singh married to Harsh Limbachiya

भारती सिंह ने साल 2017 में हर्ष लिम्बचिया से शादी की थी. हर्ष भी एक कॉमेडियन के तौर पर एक्टिव हैं, इसके साथ ही वे एंकर का काम भी करते हैं. भारती और हर्ष दोनों ही साथ में ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा ले चुके हैं. इसके बाद भी दोनों को साथ में कुछ और शोज में भी देखा जा चुका है. दोनों की इस जोड़ी को खूबसूरत कपल के तौर पर देखा जाता है.

Bharti Singh gave birth to baby boy 

कॉमेडी क्‍वीन भारती सिंह ने इसी साल अप्रैल के महीने में बेटे को जन्‍म दिया है. इस समय भारती और उनके पति हर्ष दोनों ही टीवी की स्‍क्रीन से दूर पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. उन्‍होंने अपने बेटे का नाम लक्ष्‍य रखा है.