शिव और स्टैन का बिग बॉस की शुरुआत में एक झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में साजिद खान ने बीच- बचाव किया था. हालांकि, इसके बाद दोनों में ऐसी दोस्ती हुई जिसमें लाख उतार-चढ़ाव के बावजूद दरार नहीं पड़ी. बल्कि, शिव तो अकसर स्टैन के सपोर्ट में खड़े दिख जाते थे. अर्चना गौतम से हुई इनफेमस लड़ाई के दौरान भी शिव, स्टैन की ढाल बनकर खड़े रहे.
2
शिव और स्टैन ने आखिर तक एक- दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और ना ही किसी बात पर आमने- सामने आए. दोनों सीजन के आखिरी एपिसोड तक दोस्त बने रहे. यही नहीं दोस्ती की मिसाल शो के बाद भी दिखाई दी.
3
बिग बॉस के घर में ऐसे कई टास्क हुए जिसमें इन दो दोस्तों को भी आमने- सामने आना पड़ा. ऐसी ही एक टास्क था लाइव बैठी ऑडिएंस से कैप्टेंसी की खातिर अपने लिए वोट मांगना. इस दौरान स्टैन ने स्टेज पर खड़े होकर कहा कि वो अपने दोस्तों के खिलाफ नहीं बोलेंगे. अगर शिव को वोट मिलेगा तो भी वो बहुत खुश होंगे.
4
साजिद खान शो पर कंटेस्टेंट बनकर आए और उन्होंने शिव, स्टैन, सुंबुल तौकीर खान, अब्दू रोजिक और निम्रत कौर के साथ मिलकर मंडली बनाई और ये मंडली साजिद के जाने के बाद नहीं टूटी और सभी के बीच दोस्ती बरकरार रही.
5
जब एमसी स्टैन ने विनर की ट्रॉफी उठाई तो सबसे ज्यादा खुशी शिव ठाकरे को हुई. शिव ने खुद को स्टैन का सबसे बड़ा फैन बताते हुए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर दोस्ती की मिसाल पेश की.