Roopa Ganguly नहीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनने वाली थी महाभारत की द्रौपदी, फिर क्यों नहीं बनी बात?

1988 में आए BR Chopra के शो 'महाभारत' में द्रौपदी के रोल के लिए Bollywood की एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया था, पर उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था. जानें क्या थी वजह.

टीवी की दुनिया में बीआर चोपड़ा (BR Chopra) का शो महाभारत (Mahabharat) साल 1988 में टेलिकास्ट हुआ था पर ये आज भी लोगों के जहन में बस हुआ है. इस शो का हर एक किरदार हिट था और लोगों के दिलों में बस गया था. बताया जाता है कि एक दौर में जब इस शो के एपिसोड टेलीकास्ट किए जाते थे उस वक्त सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था. पर क्या आप जानते हैं कि द्रौपदी का किरदार पहले रुपा गांगुली (Roopa Ganguly) नहीं बल्कि बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के पास पहुंचा था. फिर एक वजह से उस एक्ट्रेस ने ये रोल ठुकरा दिया था.

BR Chopra iconic show Mahabharat

दूरदर्शन पर महाभारत शो की धूम थी. बीआर चोपड़ा के इस ग्रैंड टीवी शो को देखने के लिए लोग अपने सब काम छोड़ टीवी के सामने बैठ जाते थे. इस शो में श्रीकृष्ण, पांडव और कौरवों के अलावा द्रौपदी का किरदार भी काफी फेमस हुआ था.

Roopa Ganguly as draupadi in mahabharat

महाभारत में द्रौपदी का रोल रूपा गांगुली ने निभाया था. इस किरदार ने उन्हें खूब फेम दिलाया और वो घर घर में फेमस हो गईं. उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया और वो रातों रात स्टार बन गईं. हालांकि रूपा इस किरदार के लिए पहली च्वाइस नहीं थीं.

Not Roopa Ganguly but Juhi Chawla was first choice to play Draupadi

कहा जाता है कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. उनमें से जूही चावला का नाम शामिल है. उन्हें द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया था. हालांकि तब कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस ने इस रोल को ठुकरा दिया. 
 

Why Juhi Chawla rejeacted draupadi role?

एक शो में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने बताया था कि उन्होंने जूही चावला के साथ कुछ रिहर्सल भी की थी. लेकिन तभी जूही को एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार ऑफर हो गया और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. 


 

Juhi Chawla got lead role in Qayamat Se Qayamat Tak

जूही चावला को उस समय फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर खान के साथ लीड रोल निभाने का ऑफर मिल गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट थी और ये जूही और आमिर के करियर के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी.