Roopa Ganguly नहीं बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस बनने वाली थी महाभारत की द्रौपदी, फिर क्यों नहीं बनी बात?
1988 में आए BR Chopra के शो 'महाभारत' में द्रौपदी के रोल के लिए Bollywood की एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया गया था, पर उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया था. जानें क्या थी वजह.
दूरदर्शन पर महाभारत शो की धूम थी. बीआर चोपड़ा के इस ग्रैंड टीवी शो को देखने के लिए लोग अपने सब काम छोड़ टीवी के सामने बैठ जाते थे. इस शो में श्रीकृष्ण, पांडव और कौरवों के अलावा द्रौपदी का किरदार भी काफी फेमस हुआ था.
2
महाभारत में द्रौपदी का रोल रूपा गांगुली ने निभाया था. इस किरदार ने उन्हें खूब फेम दिलाया और वो घर घर में फेमस हो गईं. उनकी एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया और वो रातों रात स्टार बन गईं. हालांकि रूपा इस किरदार के लिए पहली च्वाइस नहीं थीं.
3
कहा जाता है कि कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. उनमें से जूही चावला का नाम शामिल है. उन्हें द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए शॉर्टलिस्ट भी कर लिया गया था. हालांकि तब कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस ने इस रोल को ठुकरा दिया.
4
एक शो में अर्जुन का किरदार निभाने वाले फिरोज खान ने बताया था कि उन्होंने जूही चावला के साथ कुछ रिहर्सल भी की थी. लेकिन तभी जूही को एक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार ऑफर हो गया और उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.
5
जूही 90 के दशक की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं. उन्होंने बॉलीवुड में कयामत से कयामत तक के साथ अपनी शुरुआत की और उसके बाद वह बोल राधा बोल, डर, लोफर और इश्क जैसी कई हिटों फिल्मों में नजर आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया. खबरों की मानें तो साल 1990 से 1992 के बीच में जूही चावला ने हर फिल्म के लिए 10 लाख रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद उनकी फीस 25 लाख से 40 लाख रुपये के बीच थी.