साल 1987 में आई रामानंद सागर की रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का रोल निभाया था. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी प्रभावित किया था. लंकेश का किरदार निभाकर हमेशा के लिए अमर हो गए. रामानंद सागर के रामायण में लंकेश का किरदार इतना असली था कि लोगों ने उन्हें ही रावण माना था.
2
साल 1976 में आई फिल्म जय बजरंग बली में प्रेमनाथ ने रावण की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में दारा सिंह हनुमान के किरदार में थे.
3
साल 2006 में जी टीवी पर टीवी सीरियल रावण की शुरुआत हुई थी. ये शो रावण के दृष्टिकोण से बनाया गया था. इस शो में लोगों को ये देखने को मिला था कि आखिर रावण, लंकापति रावण कैसे बना. कैसे शिवभक्त होते हुए भी उसके अंदर अहंकार ने घर कर लिया था.
4
भारतीय इतिहास पर बना दूरदर्शन का धारावाहिक 'भारत एक खोज' नेहरु की किताब 'डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया' पर आधारित था. भारत एक खोज 53 एपिसोड का एक शो था जो साल 1988 से 1989 के बीच टेलिकास्ट हुआ था. रामायण पर बने एक एपिसोड में ओम पुरी रावण के किरदार में नजर आए थे.
5
बी आर चोपड़ा और रवि चोपड़ा के निर्देशन में बने इस शो में नितीश भारद्वाज ने राम का किरदार तो वहीं सुरिंदर पाल ने रावण का किरदार निभाया था. जी टीवी के इस शो में स्मृति ईरानी ने सीता का किरदार निभाया था. इसे पिछली रामायण की तरह शोहरत तो नहीं मिल पाई थी हालांकि इसे भी लोगों द्वारा प्यार मिला था.
6
2008 में रामानंद सागर के बेटे आनंद सागर ने भी रामायण बनाई थी. इस शो में गुरमीत चौधरी और देबिना मुखर्जी राम और सीता के किरदार में थे वहीं अखिलेश मिश्रा रावण के रोल में नजर आए थे.