XXX से पहले इन विवादों में घिर चुकी हैं Ekta Kapoor, लग चुके हैं चोरी के आरोप

छोटे पर्दे (टीवी) की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने जितना नाम कमाया है, उतना ही नाम उनका विवादों से भी जुड़ा रहा है.

एकता कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरीज XXX सीजन 2 (XXX Controversy) में दिखाए गए कुछ एडल्ट सीन्स (Adult Scene) की वजह से सुर्खियों में हैं. कई लोगों ने इन सीन्स पर आपत्ति जाहिर की है. इतना ही नहीं, मामले को लेकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट तक जारी कर दिया गया. हालांकि, ये पहले ऐसा मामला नहीं है, इससे पहले भी फिल्म और वेब सीरीज निर्माता कभी अपने बेबाक बयानों तो कभी अपने झगड़ों को लेकर भी विवादों में रह चुकी हैं. एकता के नाम से कई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ी हुई हैं, जिनकी एक लिस्ट बनाई जा सकती है. आज हम आपको एकता कपूर के कुछ ऐसे ही विवादों के बारे में जा रहे हैं.
 

Jodha-Akbar Controversy

जोधा अकबर एकता का पहला टीवी शो था जिसे लेकर खूब बवाल मचा. सीरियल को लेकर उन्हें 'राजपूत-क्षत्रिय अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा' के विरोध का सामना करना पड़ा. दावा किया गया कि एकता कपूर ने इस धारावाहिक को गलत तथ्यों के साथ लोगों के सामने पेश किया है. इसे लेकर एकता कपूर के पुतले फूंके गए, प्रोटेस्टर्स ने एकता और टीवी शो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया था. साथ ही शो को बंद करने और माफी मांगने की भी डिमांड की थी. 
 

Ragini MMS 2

फिल्म रागिनी एमएमएस 2 को लेकर भी खूब बवाल मचा था. इस फिल्म में सनी लियोनी ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन्स दिए. इसके अवाला फिल्म में धर्म के इस्तेमाल को लेकर भी खूब विवाद हुआ, जिसके चलते हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने CBFC से रागिनी एमएमएस 2 पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया था.
 

Ekta Kapoor and Rajeev Khandelwal Controversy

राजीव खंडेलवाल और एकता कपूर के झगड़े ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल, टेली शो 'कहीं तो होगा' फेम एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे एकता कपूर के बिना भी सक्सेस हासिल कर सकते हैं. अब जैसे ही ये खबर एकता कपूर के कानों में पड़ी तो गुस्से में उन्होंने राजीव को फिर कभी किसी भी शो या फिल्म में काम न देने की बात कह डाली. हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी.
 

Ekta Kapoor and Smriti Irani Controversy

राजीव खंडेलवाल की तरह ही एकता कपूर और स्मृति ईरानी का झगड़ा भी खूब लाइमलाइट में रहा. स्मृति ईरानी एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में नजर आई थीं. हालांकि, फिर दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि स्मृति ने उस समय के टॉप रेटेड शो को छोड़ने का फैसला कर लिया. इधर, एकता ने भी गौतमी कपूर के रूप में स्मृति का रिपलेस ढूंढा लेकिन शो की रेटिंग गिरती चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर ने हार मानकर स्मृति से वापस शो में आने की गुजारिश भी की थी लेकिन स्मृति अपनी बात पर अड़ी रहीं. 
 

Ekta Kapoor has been accused of copying posters

इन सब के अलावा एकता कपूर पर पोस्टर कॉपी करने के आरोप भी लग चुके हैं. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के पोस्टर को लेकर हंग्री की एक डिजाइनर फ्लोरा ने एकता कपूर पर उनका आर्ट वर्क चोरी करने का आरोप लगाया था. इसके अलावा अल्ट बालाजी पर रिलीज हुई 'द मैरिड वुमन' के पोस्टर पर भी ऐसे ही आरोप लगे. फिल्म का पोस्टर हूबहू केट विंसलेट की फिल्म एमोनाइट से मिलता था. इतना ही नहीं, एकता कपूर बैनर तले में बनी फिल्म 'मैं हीरो बोल रहा हूं' का पोस्टर भी हूबहू नेटफ्लिक्स की सीरीज हॉलीवुड से मिलता है.
 

Ekta Kapoor Nudity clause Controversy

इन सभी विवादों से अलग हाल ही में फिल्म निर्माता को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया गया है. दावा किया जा रहा है कि एकता एक क्लॉज के जरिए एक्टर्स को एडल्ट सीन के लिए मजबूर करती हैं. आउटलुक की एक रिपोर्ट की मानें तो वो अपने कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज रखती है जिसपर साइन करने के बाद एक्टर्स सेक्स सीन फिल्माने से भी मना नहीं कर पाते हैं. इसके अलावा आउटलुक की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस कॉन्ट्रैक्ट पर पहली बार साइन करने वाली एक्ट्रेस 'कैलेंडर गर्ल' स्टार कायरा दत्त थीं.