Koffee With Karan से पहले इन सेलिब्रिटी चैट शो का था चार्म, 50 साल पहले ही शुरू हो गया था ये ट्रेंड

भारतीय टीवी जगत में ऐसे कई शोज रहे हैं जिनसे हमें सेलेब्स से रूबरू कराया है. ये शो काफी फेमस रहे पर आपको पता है कि ये ट्रेंड 50 साल पहले ही शुरू हो गया था. इसके बाद कई ऐसे शो रहे जिन्होंने सेलिब्रिटी को शो में बुलाकर उनसे जुड़े कुछ गहरे राज के बारे में लोगों को बताया. आइए जानते हैं कि छोटे पर्दे के वो कौन से फेमस शो थे जिनमें सेलेब्स ने अपनी मन की बात शेयर किया.

करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण (Koffee With Karan) इन दिनों काफी चर्चा में है पर क्या आप जानते हैं कि इस शो से पहले भी छोटे पर्दे पर कई सेलिब्रिटी चैट शो टेलिकास्ट हो चुके हैं जिसने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. चैट शोज का चलन आज का नहीं बल्कि काफी पुराना है. 50 साल पहले ही सेलिब्रिटी चैट शो की शुरुआत हो गई थी. जी हां, साल 1972 में पहला चैट शो फूल खिले हैं गुलशन गुलशन (Phool Khile Hian Gulshan Gulshan) की शुरुआत हुई थी. ये शो दूरदर्शन (Doordarshan) पर टेलिकास्ट होता था और पुराने जमाने की बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम (Tabassum) होस्ट किया करती थीं. इसके बाद टीवी पर ऐसे शोज की झड़ी लग गई. इसके बाद 'रेंडीज़वस विद सिमी ग्रेवाल', मूवर्स एंड शेकर्स, जीना इसी का नाम है सहित कई शोज ने लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी. इन शोज की खासियत थी कि ये सीधा सेलेब्स को फैंस से रूबरू कराते थे. फैंस को अपने फेवरेट एक्टर या एक्ट्रेस के बारे में जानने को मिलता था. 
 

phool khile hain gulshan gulshan

साल 1972 में पहली बार टीवी पर एक सेलिब्रिटी चैट शो शुरू हुआ जिसका नाम था 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन'. ये शो साल 1972 से शुरू होकर 1993 तक दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था. ये भारतीय टेलीविजन का पहला टॉक शो था. इसमें बाल अभिनेत्री से होस्ट बनी तबस्सुम ने उस जमाने के कई फेमस बॉलीवुड सेलेब्स का साक्षात्कार लिया. 
 

Rendezvous with Simi Garewal

चमचमाते सफेद रंग की ड्रेस और रुहानी से आवाज में बॉलीवुड की अदाकारा रहीं सिमी ग्रेवाल ने एक शो होस्ट किया. नाम था रेंडीज़वस विद सिमी ग्रेवाल. इस शो में बॉलीवुड के कई सेलेब्स आए. सिमी ने इस शो को कभी गॉसिप शो या विवाद खड़े करने वाला शो बनाने की कोशिश नहीं की. शो के लिए उनके बुलावे पर कभी ना नहीं करते थे. अमिताभ बच्चन, जयललिता, ऋतिक रोशन , करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान, रेखा जैसे कई बड़े सितारों को देखा जा चुका हैं.
 

Mover and Shakers 

टीवी शो मूवर्स और शेकर्स को शेखर सुमन होस्ट करते थे. ये शो साल 1997 में आया था. इस शो ने साल 2012 तक लोगों को एंटरटेन किया है. इस शो में गोविंदा, ओम पुरी, बप्पी लहरी, सोनू सूद, कादिर खान, प्रकाश झा जैसे कई सितारों ने शिरकत की थी.  

Jeena Isi Ka Naam hai

जीना इसी का नाम है टॉक शो एक भारतीय टॉक शो था जिसे शुरू में बॉलीवुड अभिनेता फारूक शेख और बाद में बॉलीवुड अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने होस्ट किया गया था. ये शो 2002 को शुरू हुआ था. पहले सीजन की सफलता के बाद का दूसरा सीजन साल 2006 को फिर से टेलिकास्ट हुआ था. इस शो में सेलेब्स की जिंदगी के उन पहलुओं से रूबरू कराया जाता है जिनसे शायद ही कोई परिचित हो. इस शो में सेलेब्स की फैमिली और उनसे जुड़े खास लोगों को भी बुलाया जाता था. 

The Kapil Sharma show

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो काफी फेमस है. यहां सेलेब्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं. इस शो में माहौल काफी हल्का फुल्का रहता है. 
 

Koffee with Karan

2004 में शुरू हुए इस टॉक शो को फेमस फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करते हैं. इस शो के 6 सीजन आ चुके हैं. सातवां सीजन शुरू हो गया है. शो पर कई बड़े और मशहूर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शिरकत करते हैं. शो को 18 साल बीत चुके हैं. इस शो से कई बार कॉन्ट्रवर्सी भी हो चुकी हैं.  

The Anupam Kher Show

'अनुपम खेर शो - कुछ भी हो सकता है' कलर्स टीवी पर 2014 में शुरू हुआ था. इस टॉक शो को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर होस्ट करते थे. शो में आने वाले पहले अभिनेता शाहरुख खान रहे. ये शो 2014 को ऑफ एयर हुआ था पर 2015 में इसके दूसरे सीजन का प्रीमियर हुआ. तब शो में प्रियंका चोपड़ा आई थीं. इसके अलावा और भी कई बड़े सेलेब्स इस शो में शामिल हो चुके हैं.