एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में कहा है कि वो 'आई कैंडी' बनकर नहीं रह सकती हैं. उन्होंने साफ किया है कि उनकी प्रोफेशनल ग्रोथ कभी उसूलों के आड़े नहीं आई है. उन्होंने कहा- 'मैं ऐसे रोल कभी नहीं करना चाहूंगी जिससे महिलाओं को एक चीज या ऑब्जेक्ट की तरह देखा जाए'.
2
रिद्धि का कहना है कि हर एक्टर की एक लाइन होती है, जिसे वो क्रॉस नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि 'मैं बेवजह अंगप्रदर्शन के सख्त खिलाफ हूं. अगर स्क्रिप्ट या कहानी की मांग होती है तो ठीक है. चमेली या चांदनी बार जैसी फिल्मों के लिए ऐसा करना गलत नहीं है.
3
एक्ट्रेस ने बताया कि वो ऐसे आइटम सॉन्ग या म्यूजिक वीडियो कभी भी नहीं करना चाहती हैं. जिसमें बिना वजह छोटे कपड़ों में दिखना पड़े.
4
एक्ट्रेस ने कहा 'मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती कि लोग महिलाओं को घूरते रहे. महलिाओं को एक सामान की तरह देखा जाए, मैं ऐसा म्यूजिक वीडियो भी नहीं कर सकती, जहां 20 मिलियन लोग मेरे बदन को आशिकी वाली नजरों से घूरते रहें'.
5
उनका कहना है कि वो सेट पर खूब मस्ती करती हैं और इंटेलीजेंट सवाल पूछती हैं. हालांकि, रिद्धि लोगों को जज नहीं करना चाहती हैं, वो समझती हैं कि ये जरूरी नहीं कि बाकी लड़कियां ऐसी सोच रखें.
6
बता दें कि रिद्धि मशहूर टीवी सीरियल्स को अलावा ओटीटी प्रोजेक्ट्स के जरिए भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. रिद्धि ने 'असुर', 'द मैरिड वुमन' और 'पिचर्स' जैसी सीरीज में अहम किरदार निभाए हैं. इसके अलावा वो जल्द ही 'लकड़बग्घा' नाम की फिल्म में नजर आने वाली हैं.