Shweta Tiwari ने 41 की उम्र में कराया ऐसा किलर फोटोशूट, इंटरनेट पर मच गया तहलका, लोग बोले बेटी से भी लग रही यंग

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस Shweta Tiwari आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो ऐसी अदाकार हैं जिनपर उम्र का कोई असर नजर नहीं आता. उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. खूबसूरती के अलावा एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के लिए भी काफी फेमस रही हैं. टीवी क्वीन एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से उन्हें जबरदस्त कामयाबी मिली थी. इसके बाद वो घर घर में फेमस हो गईं थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उनको देख फैंस दीवाने हो गए हैं.

सौभाग्या गुप्ता | Updated: Jul 18, 2022, 03:56 PM IST

1

श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसमें उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है. इन फोटो में वो बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है और साड़ी से मैच करते हुए ऑफ व्हाइट स्टोन के इयररिंग्स पहने हैं.

2

श्वेता तिवारी की इन फोटोज पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यकीन करना मुश्किल है कि आपकी 21 साल की बेटी है. एक और यूजर ने लिखा- एवरग्रीन श्वेता तिवारी, मैं आपको 2008 से देख रहा हूं. इसी तरह कई लोगों ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है. 

3

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को अपने बच्चों के साथ भी फोटो और वीडियो में देखा जाता है. इंस्टा पर श्वेता के 3.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. 

4

श्वेता तिवारी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कम लोग जानते हैं कि श्वेता तिवारी ने महज 12 साल की उम्र में एक ट्रेवल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था.तब उनकी सैलरी 500 रुपये महीना थी. इसके बाद 1998 में उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत की एकता कपूर के टीवी शो कलीरें से. इसके बाद श्वेता तिवारी ने दो और टीवी सीरियल में काम किया.

5

श्वेता तिवारी की जिंदगी में साल 2001 काफी खास रहा. इस साल उन्होंने स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाया. ये टीवी शो करीब 8 साल चला और ये दर्शकों ने काफी पसंद आया था. इसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं.

6

श्वेता ने ‘खिचड़ी’, ‘नागिन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘यहां मैं घर घर खेली’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘बाल वीर’, ‘बेगुसराय’, ‘मेरे डैड की दुल्हन’ जैसे कई हिट टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसके साथ ही वो ‘नच बलिये 2’, ‘झलक दिखला जा 3’, ‘बिग बॉस 4’ जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुके हैं. वो ‘बिग बॉस’ सीज़न 4 की विजेता भी रह चुकी हैं.

7

श्वेता तिवारी की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थीं. श्वेता तिवारी के पहले पति का नाम राजा चौधरी है. राजा चौधरी भोजपुरी फिल्मों के कलाकार है. साल 1999 में श्वेता तिवारी और राजा चौधरी शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के एक साल बाद श्वेता तिवारी ने बेटी को जन्म दिया. श्वेता तिवारी की बेटी का नाम पलक तिवारी है. हालांकि 2012 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने 2013 में फिर से शादी की. उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से शादी की थी पर ये रिश्ता भी नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए. 

8

श्वेता तिवारी की बेटी पलक को 'बिजली बिजली' गाने से खास पहचान मिली है. ये उनकी डेब्यू म्यूजिक वीडियो है. वो अपनी मां की तरह ही काफी खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. पलक के भी इंस्टा पर लाखों फॉलोवर्स हैं.