Tunisha Sharma Bithday: छोटी उम्र में कमाया खूब नाम, असल जिंदगी में ऐसी थीं पापा की लाडली
टीवी की हंसती-खेलती एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) महज 20 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं.
श्रेया त्यागी | Updated: Jan 04, 2023, 02:36 PM IST
आजतक से हुई एक खास बातचीत के दौरान तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने कहा, 'आज उसका जन्मदिन है, मैंने सोचा था कि उसे सरप्राइज दूंगी. मेरी बेटी इस बार 21 साल की होती, महीने की शुरुआत से ही उसके लिए प्लानिंग करनी शुरू कर दी थी. सोचा था एक थीम केक लेकर आऊंगी और उसके फ्रेंड्स को बुलवाऊंगी. अब नहीं पता कैसे क्या होगा...मुझे अब तक यकीन नहीं है कि मेरी बेटी है ही नहीं. ऐसे लगता है कि मानो अब आएगी और मम्मा पुकारेगी.. नहीं पता कैसे कटेगी जिंदगी. शायद कटे नहीं...या कट भी जाए. मुंबई में मैं केवल तुनिशा के लिए थी. अब वो नहीं है तो ये शहर भी मेरे लिए नहीं है. मैं चंडीगढ़ शिफ्ट हो रही हूं. वहां तुनिषा के नानाजी के साथ रहूंगी.'
एक्ट्रेस की मां बताती हैं, तुनिषा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. एक्ट्रेस ने सोनी चैनल पर आने वाले शो महाराणा प्रताप में चांद कंवर का रोल निभाकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर इसके 10-20 दिनों के अंदर ही उन्हें साल 2016 में आई फिल्म फितूर में कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिल गया.
वनीता शर्मा कहती हैं, 'हम चंडीगढ़ से बस दो दिनों के लिए मुंबई आए थे लेकिन फिर तुनिषा को एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स मिलते गए और हम साल भर वापस ही नहीं जा पाए. फितूर की शूटिंग चल ही रही थी कि उसे अशोका के सीरियल वालों ने लॉक कर लिया जिसमें वो अंहकारा के किरदार में थी. इसके बाद 'बार-बार देखो' फिल्म का ऑफर मिल गया. कास्टिंग डायरेक्टर्स उसे कटरीना का यंगर वर्जन कहने लगे थे. इसके बाद 'इंटरनेट वाला लव', 'राजा रंजीत सिंह', 'कहानी 2' के लिए उसे चुन लिया गया.'
वनीता शर्मा कहती हैं, 'मेरी बेटी कभी एक्टिंग से बोर नहीं हुई, उल्टा वो तो शूटिंग को लेकर एक्साइटिड रहती थी लेकिन उसके आखिरी शो को लेकर मैं सोचती हूं कि इसने साइन क्यों किया...अगर नहीं करती तो मेरी बच्ची तो बच जाती.'
आजतक के अनुसार, वनीता शर्मा ने बताया कि तुनिषा उनसे ज्यादा अपने पापा के करीब थीं. 'मेरे पति की डेथ 2011 में हुई थी, उन्हें लीवर सिरॉसिस था और उस वक्त तुनिषा महज 9 साल की थी. उनके जाने क बाद वो गुमसुम सी हो गई थी. ऐसा कोई दिन नहीं जाता था जब वो अपने पापा के साथ ना सोई हो, उठते बैठते हर समय उसे पापा चाहिए थे लेकिन उनके जाने के बाद फिर वो दिन प्रतिदिन बिजी होती चली गई.'
वनीता शर्मा ने बताया, 'तुनिषा को महंगी चीजों का बहुत शौक था. वो हर चीज बड़ी ब्रांज की लेना चाहती थी. हमेशा कहती थी मुझे 4 चुड़ियों (ऑडी) वाली गाड़ी लेनी है और मैं उसे हमेशा समझाया करती थी कि बेटा छोटे से शुरुआत करते हैं. अभी छोटी गाड़ी ले लो फिर किसी दिन वो भी ले लेना लेकिन वो जिद पर थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'हाल ही में मैंने एक खबर पढ़ी जिसमें लिखा था कि तुनिषा अपने पीछे एक घर और गाड़ी के रूप में प्रॉपर्टी छोड़ी है. असल में अगले साल मैं और तुनिशा घर लेने का प्लान कर रहे थे. हम तो मीरा रोड में इस घर में किराए पर रहते हैं. लैपटॉप से लेकर गाड़ी तक सब उसके EMI पर हैं.'
बता दें कि बीते 24 दिसंबर के दिन तुनिषा शूट के दौरान अपने को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammed Khan) के मेकअप रूम में गईं थीं और फिर वहां से वापस नहीं आईं. तुनिषा ने शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले को लेकर तुनिषा की मां ने शीजान के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, पुलिस ने भी बड़ा एक्शन लेते हुए शीजान खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल इस केस की छानबीन जारी है.