डीएनए हिंदी: छोटे पर्दे का मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है. इसमें 'मेहता साहब' का किरदार निभाने वाले अभिनेता शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के शो छोड़ने की अफवाहें जोर पकड़ रही हैं. बताया जा रहा है कि शैलेश मेकर्स से नाराज हैं और उन्होंने शूट पर आना भी बंद कर दिया है. वहीं, इस बीच शो में शैलेश लोढ़ा की फीस को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ को लेकर भी खुलासा किया जा रहा है.
शैलेश लोढ़ा एक्टिंग के अलावा कविताएं लिखना भी पसंद करते हैं. वहीं, वो कई शोज में बतौर होस्ट भी नजर आ चुके हैं. वो लेखक भी हैं इसलिए एक्टिंग में मामले में किरदार की समझ भी काफी शानदार है. शैलेश अपनी लिखी कविताएं कई बार सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. वहीं, बात करें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की तो इस शो के हर एपिसोड के लिए वो तगड़ी फीस लेते हैं. सिर्फ यही नहीं शैलेश की नेटवर्थ भी करोड़ों में हैं और उनकी महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी खूब चर्चाओं में रहता है.
Shailesh Lodha की फीस और नेटवर्थ
शैलेश लोढ़ा, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर एक एपिसोड के लिए 1 लाख रुपये तक फीस चार्ज करते हैं. शैलेश महीने भर में और अन्य कार्यक्रमों के जरिए लाखों कमाते हैं. वो कई कवि सम्मेलनों में भी नजर आ जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की कुल संपत्ति 3 करोड़ की है. वो मुंबई में अपनी पत्नी स्वाति और बेटी स्वरा के साथ रहते हैं.
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में साधारण जिंदगी बिताने वाले 'मेहता साहब' की भूमिका शैलेश लोढ़ा असल जिंदगी में महंगी गाड़ियों का शौक रखते हैं. शैलेश लोढ़ा के पास Audi, मर्सिडीज की Benz E350D जैसी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है.
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta: शो छोड़ने की अफवाहों के बीच वायरल हुआ शैलेश लोढ़ा का पोस्ट, बोले- सच्चा टूट जाता है
ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ देगा ये बड़ा एक्टर? नाम जानकर चौंक जाएंगे
शैलेश को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में किरदार मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. एक दौर में शैलेश लोढ़ा कवि सम्मेलन 'वाह क्या बात है' होस्ट किया करते थे. इसी इवेंट में उनकी मुलाकात शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से हुई थी. यहीं पर असित ने उन्हें शो का ऑफर दे डाला था और शैलेश ने भी फौरन हां कर दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.