This browser does not support the video element.

Updated: May 02, 2022, 11:10 AM IST

Video : भारत के मशहूर Classical Dance Forms,  जिन्होंने बनाई दुनियाभर में पहचान

भारत विविधताओं से भरा देश है, जिसकी वजह से यहाँ कला कई रूपों में सामने आती है. साथ ही कला का एक ही रूप अलग- अलग जगहों पर अपनी विशेषता के लिए ख़ुद को संवारता है. यहाँ नृत्य के कई रूप- मौजूद हैं. अलग- अलग दिशा में मानों नृत्य स्वयं अपनी मुद्राएँ बदल कर सामने आता हैं, और वही अलग मुद्रा एक अलग शास्त्रीय नृत्य का रूप ले लेती है. देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न शास्त्रीय नृत्य हैं.भारत विविधताओं से भरा देश है, जिसकी वजह से यहाँ कला कई रूपों में सामने आती है. साथ ही कला का एक ही रूप अलग- अलग जगहों पर अपनी विशेषता के लिए ख़ुद को संवारता है. यहाँ नृत्य के कई रूप- मौजूद हैं. अलग- अलग दिशा में मानों नृत्य स्वयं अपनी मुद्राएँ बदल कर सामने आता हैं, और वही अलग मुद्रा एक अलग शास्त्रीय नृत्य का रूप ले लेती है. देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न शास्त्रीय नृत्य हैं.