trendingNowhindi4020862

COVID 4th Wave की आशंका के बीच वापस आया मास्क, जानिए क्या रहेगा सबसे सेफ?

COVID 4th Wave की आशंका के बीच कई राज्यों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. जानिए कौन सा मास्क है आपके लिए जरूरी.

COVID 4th Wave की आशंका के बीच वापस आया मास्क, जानिए क्या रहेगा सबसे सेफ?
सांकेतिक चित्र

डीएनए हिंदी: भारत में कोरोना फिर से फिर से पैर पसार रहा है. बढ़ते कोरोना ( Covid 4th Wave ) मामलों को देखते हुए देश के कई शहरों में मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है. तीसरी लहर के बाद सरकार ने कई नए नियमों को निरस्त कर दिया था, जिसमें मास्क ( Importance of Face Mask )  भी एक हिस्सा था. लेकिन वापस मास्क की अनिवार्यता ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 

हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में मास्क न लगाने पर भारी जुर्माने का नियम बना दिया गया है. इस वक़्त दुनिया भर के कई देश कोरोना की चौथी लहर झेल रहे हैं. ओमीक्रोन बीए.1 (Omicron BA.1), बीए.2 (BA.2) और एक्सई वेरिएंट्स के मामले अधिक संख्या में निकलकर आ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में भारत के भी नए मामलों में 35% की वृद्धि हुई है. 

Anxiety कर रही है परेशान, ये उपाय दे सकते हैं आराम!

मास्क क्यों?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना से बचने के लिए और इसे संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क को जरूरी बताया है. मास्क के साथ  2 गज की दूरी, हाथों को साफ रखना, भीड़ से बचाव ( COVID Protocol ) रखना जरूरी है. मास्क भी कई प्रकार के आते हैं. कपड़े के ढीले बुने हुए मास्क न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करते हैं, वहीं बारीक लेयर वाले मास्क इनकी तुलना में सुरक्षा के लिए बहुत मददगार होते हैं. जानिए कौन सा मास्क है आपके लिए बेस्ट.

N95 और KN95 Mask है बेहतर सुझाव

अच्छी तरह फिट होने वाले सर्जिकल मास्क, N95 Mask और KN 95 Mask कोविड संक्रमण से अधिक सुरक्षा देते हैं. लेकिन इन सबमें N95 सबसे उपयोगी है. मौजूदा समय में यह जल्दी उपलब्ध हो जाती है. 

Benefits of Exercise: अगर नहीं करते हैं व्यायाम तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये बीमारियां

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें