Medical Facts : 200 से ज़्यादा वायरस की वजह से होता है Common Cold

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 05, 2022, 04:27 PM IST

सांकेतिक चित्र 

10 से 40 प्रतिशत जुकाम के लिए जिम्मेदार है यह वायरस, जानिए कुछ ऐसी बातें जो सबको पता होनी चाहिए.

डीएनए हिंदी: जुकाम ( Common Cold ) मनुष्यों को होने वाली सबसे आम बीमारियों में एक है. यह किसी को भी हो सकती है पर क्या आपको पता है कि यह बीमारी 200 से अधिक विभिन्न वायरस के कारण होती है. 10 से 40 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार 'राइनोवायरस' होता है.

विशेषज्ञों के अनुसार यह बीमारी लगभग एक सप्ताह तक परेशान कर सकती है. कुछ मामलों में खासकर बच्चों, बुजुर्गों और खराब स्वास्थ्य वाले लोगों में ये अधिक समय तक भी परेशान कर सकती है.

माना यह जाता है कि वयस्कों को प्रति वर्ष औसतन दो से चार बार सर्दी होती है और वह भी सितंबर और मई के बीच में. वहीं छोटे बच्चों को प्रति वर्ष औसतन छह से आठ बार सर्दी अपने चपेट में लेती है. यह बीमारी बहुत ज्यादा संक्रामक होती है. 

सर्दी के सामान्य  लक्षण ( Common Cold Symptoms )

जब वायरस शरीर में प्रवेश करता है, उसके एक से तीन दिनों के बीच लक्षण दिखाई देने लगता है, जिसमें सामान्य रूप से:

कैसे कर सकते हैं Common Cold का इलाज 

इस बीमारी की खास बात यह है कि अगर आप काम पर या स्कूल भी जाते हैं तो यह ठीक होने में जरूरत से ज्यादा समय नहीं लेगा. बस इस बात का ध्यान रखें कि आप टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और मास्क से मुंह को ढक कर रखें. 

Gajab ! गर्मी से बचने के सिए ऑटो की छत पर उगा दिए पौधे, देखें कूल जुगाड़

Common Cold से बचाव कैसे किया जाए?

Yoga Benefits: बीमारियां अनेक इलाज एक! इन आसनों को रोज़ करने से रहेंगे एकदम फिट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Common Cold Health News Healthy Lifestyle