डीएनए हिंदी: पूजा की थाली में कपूर लगभग हमेशा मौजूद रहता है. इस कपूर के कई फायदे (Kapoor Benefits) हैं क्योंकि इनमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं. कपूर के इस्तेमाल से शरीर की कई समस्याएं दूर होती हैं. कई लोग इसका लेप बनाकर अपने त्वचा रोग करने के लिए करते हैं. दर्द, जलन, खुजली जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं कपूर के फायदे.
दाद-खाज पर है असरदार
दाद, खाज, खुजली किसी भी तरह की समस्या पर कपूर को पीसकर इस्तेमाल करने से आराम मिलता है. यदि आप पिपरमेंट के तेल में इसे मिलाकर लेप (Kapoor Paste) बनाते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत फायदा मिलेगा. फंगल इंफेक्शन के कारण फैलने वाली इस बीमारी पर कपूर का लेप बहुत असरदार होता है.
जले हुए हिस्से पर करें इस्तेमाल
कभी कभार कुछ कारणों से हम खुद को गलती से जला लेते हैं. ऐसे में जले हुए हिस्से पर कपूर का लेप लगाने से आपको बहुत राहत मिलेगा. यदि जलने के बाद तुरंत किसी औषधीय (Ayurvedic Medicine) सहायता की जरूरत है तो कपूर का लेप एक अच्छा उपाय है. साथ ही घाव को ठीक करने के लिए आप कपूर के लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एंटीसेप्टिक का काम करेगा. इसके लिए आप कपूर को पीसकर शहद मिला लें और उस लेप को घाव पर लगा ले. यह तरीका सबसे उपयोगी है.
स्किन के लिए है कारगर
स्किन को मॉइश्चराइज़र (Moisturizers) करने में कपूर एक कारगर उपाय है. यही कारण है कि फटी एड़ियों के इलाज में कपूर का इस्तेमाल किया जाता है. कभी कभी एड़ी फटने का कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है. ऐसे में इस इंफेक्शन को ठीक करने के लिए स्किन पर मॉइश्चराइजर या कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.