डीएनए हिंदीः हर साल 28 मई के दिन वर्ल्ड कैंसर डे (World Blood Cancer Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का कारण लोगों के बीच ब्लड कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना है. कैंसर के कई प्रकार हो सकते हैं जिसमें ब्रेस्ट कैंसर, मुंह का कैंसर, स्किन कैंसर, गले का कैंसर, ब्लड कैंसर आदि शामिल है. ब्लड कैंसर (Blood Cancer) को समय पर पहचानना बहुत जरूरी होता है इसलिए हर साल वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. आइए जानते हैं ब्लड कैंसर के बारे में.
ब्लड कैंसर क्या है?
हमारे शरीर में 3 तरह के ब्लड सेल्स होते हैं जिसमें प्लेटलेट्स, रेड ब्लड सेल और व्हाइट ब्लड सेल शामिल है. तीनों ब्लड सेल स्टेम सेल से आते हैं जिनका काम ब्लड सेल बनाना और उन्हें विकसित करना होता है. जब ब्लड सेल अपना काम करना बंद कर देती है तभी ब्लड कैंसर होता है.
ब्लड कैंसर किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है. इस बीमारी से रिकवर करने के लिए ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट समेत कईं तरीकों की मदद ली जाती है.
ये भी पढ़ेंः International Women's Health Day 2022: क्यों मनाया जाता है यह दिन? जानिए महिलाओं की सेहत से जुड़ी अहम बात
ब्लड कैंसर का इलाज
1. ब्लड कैंसर को अगर शुरुआती समय में पहचान लिया जाए तो दवाई का सहारा लेकर ठीक किया जा सकता है. दवा इस बीमारी के इलाज का सबसे आम तरीका है. दवाओं का सेवन कर कैंसर की कोशिकाओं को विकसित होने से रोका जा सकता है.
2. ब्लड कैंसर से छुटकारा पाने के लिए रेडिएशन थेरेपी की भी मदद ली जाती है पर ऐसा भी कहा जाता है कि कई बार यह थेरेपी असफल हो जाती है.
3. डॉक्टर्स ब्लड कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की भी मदद लेते हैं. कीमोथेरेपी से कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट किया जा सकता है. ऐसा करने से कोशिकाएं शरीर के हिस्सों को प्रभावित नहीं कर पाती है.
4. मॉनिटरिंग टेक्नीक से भी ब्लड कैंसर को ठीक किया जा सकता है. इस प्रक्रिया में मरीज के शरीर के अंदर की गतिविधियों पर ध्यान दिया जाता है और उसी के अनुसार की इलाज किया जाता है.
5. इन सबके अलावा ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करके भी ब्लड कैंसर से बचा जा सकता है. ट्रांसप्लांट करते वक्त मरीज के शरीर में अन्य व्यक्ति की कोशिकाएं डाल दी जाती हैं.
ये भी पढ़ेंः International Women's Health day 2022 : जानिए उन 5 विटामिन के बारे में जो हर महिला के लिए है बेहद ज़रूरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर