World Blood Donor Day 2022 : रक्तदान करने वाले वीरों के नाम है यह दिन, जानिए कब मनाया गया था पहली बार

गीतू कत्याल | Updated:Jun 14, 2022, 06:59 PM IST

Photo Credit: Zee News

World Blood Donor Day खून देने वाले वीरों को सम्मानित करने करने का दिन है. इसका उद्देश्य साफ-सुरक्षित रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाना है.

डीएनए हिंदीः हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे (World Blood Donor Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य साफ और सुरक्षित खून की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाना है. इस साल का ब्लड डोनर डे मेक्सिको में होस्ट किया जाएगा. यह दिन स्वयंसेवकों और ब्लड डोनर के योगदान को धन्यवाद देने का अवसर देता है. आइए जानते हैं इस दिन के इतिहास और (World Blood Donor Day History) स्लोगन. 

WHO के अनुसार इस दिन को मनाने के उद्देश्य
1. ब्लड डोनेट करते वक्त रक्त  की आवश्यकता के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना. 
2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणालियों में स्वयंसेवी  ब्लड डोनर की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देना. 
3.  रक्त दाता संगठनों और अन्य गैर-सरकारी समूहों के स्वैच्छिक ब्लड डोनेशन कार्यक्रमों को मजबूत और विस्तारित करने में सहायता करना. 

ये भी पढ़ेंः Kamal Kakdi खाने से मिलते हैं ये 4 बड़े फायदे, अच्छी सेहत का छिपा है राज़

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे का इतिहास 
ब्लड डोनर डे कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती पर मनाया जाता है. उन्होंने पहली बार मानव रक्त को ओ, ए, बी और दोनों समूहों के रूप में बांटा था. 1930 में उन्हें मेडिसन नोबेल प्राइज से भी नवाज़ा गया है. वहीं वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाने की शुरुआत 2005 से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी. इस दिन को मनाने का मकसद दुनियाभर के सभी देशों के रक्त दाताओं को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार जताने और उनके इस कदम के द्वारा अधिक से अधिक लोगों  के जीवन को बचाने के लिए प्रेरित करना है. 

ये भी पढ़ेंः Diabetes से छुटकारा दिलवा सकती हैं आम की पत्तियां, ऐसे करें इस्तेमाल

World Blood Donor Day के स्लोगन

1.  मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…
2. वर्ल्ड ब्लड डोनर डे उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए होता है जो अपना रक्त दूसरों के लिए दान करते हैं. 
3. रक्तदान करना एकजुटता का कार्य है, प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं. 
4.  जो अन्न दे वो अन्नदाता 
जो धन दे वो धनदाता 
जो रक्त दे वो जीवनदाता
5. रक्तदान के लिए कदम बढ़ाएं, किसी के परिवार में खुशहाली लाएं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

blood Health Health Benefits DNA Health