Shami leaves: शमी की पत्तियों के हैं बड़े फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर स्किन तक की प्रॉब्लम होगी दूर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 14, 2022, 07:00 AM IST

Shami Plant: शमी के पौधे को छोंकर, छिकुर और खेजरी के नाम से भी जाना जाता है. इस पौधे की पत्तियां स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होती हैं.

डीएनए हिंदी: हमारे आस-पास मौजूद सभी पेड़ पौधों के अनेकों फायदे होते हैं. कई पेड़-पौधे तो हमें बीमारियों से बचाने के लिए जड़ी-बूटी का भी काम करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शमी के पौधे (Shami Plant) के बारे में बताने वाले है जिससे बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) , दस्त (Diarrhea), खांसी (Cough) के साथ-साथ कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. इस शमी के पौधे को सांस से जुड़ी समस्याओं और आंखों (Eyes Problem) के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकता है. शमी के पौधे (Shami Plant) का हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भी बहुत महत्व है. माना जाता है कि शमी के पौधे की पूजा करने से भगवान शिव, गणेश, और शनि तीनों प्रशन्न रहते हैं. शमी के पौधे को छोंकर, छिकुर और खेजरी के नाम से भी जाना जाता है. 

शमी के पौधे  के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Shami Plant)


खराब कोलेस्ट्रॉल कम करता है शमी का पौधा (Cholesterol Cure)
शमी के पत्तों में एंटी हाइपरलिपिडेमिक होता है जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. ये शरीर के खून में लिपिड लेवल को कंट्रोल करते हैं. यह बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल को कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं इसलिए शमी के पौधा दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करता है. 

स्किन की समस्याओं को करता है दूर (Benefits in Skin Problems)
शमी के पौधे की लकड़ी को घिसकर स्किन पर निकले फोड़े-फुंसी की जगह पर लगाने से इसमें राहत मिलती है. यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. 

यह भी पढ़ें - क्या होता है Zika Virus? सबसे पहले इसके लक्षण कहां पाए गए ​थे?

पेट साफ रखने के लिए करें इस्तेमाल (Benefits for Stomach)
शमी के पत्तों को साफ करके काली मिर्च और शहद के साथ खाने से पेट हेल्दी रहता है. 

शरीर के तापमान को भी करता है नियंत्रित (Benefits in Body Temperature)
बॉडी टेम्प्रेचर बढ़ने पर शमी के पत्तों का रस पीने पर इसमें आराम मिलता है. पत्तों के रस को जीरे और शक्कर के साथ मिलाकर पीने से गर्मी कम लगती हैं और शरीर का टेम्प्रेचर भी कंट्रोल में रहता है. 

खांसी और दस्त को कंट्रोल करने में कारगर (Control Couh and Diarrhea)

खांसी इसकी पत्तियों को चबा कर खाने से बहुत आराम मिलता है, वहीं दस्त में इसकी पत्तियों का रस नींबू के के साथ लेना आराम दिलाता है. 

यह भी पढ़ें - Cholesterol Cure : नसों में फंसे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये छोटी-नर्म पत्तियां, ब्लड से चर्बी पिघल जाएगी

 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Health Shami Plant health tips Health Tips in hindi