Anant Ambani: अनंत अंबानी को एक समय पर लेने पड़े थे भारी स्टेरॉयड, बढ़ते वजन की नीता अंबानी ने बताई ये वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 22, 2023, 03:32 PM IST

अनंत अंबानी की अपनी दोस्त राधिका मर्चेंट से सगाई हो गई है. इसका ऐलान उनके परिवार ने दो साल पूर्व ही कर दिया था. 

डीएनए हिंदी: दुनिया के टॉप 10 अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी दोस्त राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली है. सगाई का आयोजन अंबानी के एंटीलिया स्थित घर में हुआ, जहां बड़े उद्योगपतियों से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल हुई. सगाई के बाद जल्द ही अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अनंत अंबानी की सगाई की एक से एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अनंत कभी अपने भारी वजन को लेकर भी सुर्खियों में आते थे. हालांकि उनके वजन के बढ़ने से लेकर कम करने की कहानी काफी संघर्षों से भरी. इसका खुलासा खुद उनकी मां नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया. 

इस वजह से बढ़ा था अनंत अंबानी का वजन

आज से पांच साल पूर्व टीओआई के साथ इंटरव्यू में नीता अंबानी ने बताया था कि उनके छोटे बेटे दमा के बीमारी थी. इसलिए उन्हें बहुत सारे स्टेरॉयड पर रखना पड़ा था. इन्हीं की वजह से अनंत का वजन 208 किलो तक हो गया था. एक साथ 100 किलोवजन कर अनंत अंबानी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. हर कोई उनसे इस ट्रांसफॉर्मेशन की टिप्स और इसके पीछे की मेहनत जानना चाहता था. रिपोर्ट्स के अनुसार, मात्र 18 महीनों में कड़ी मेहनत कर अनंत अंबानी ने 108 किलो वजन कम कर दिया था. 

इस बीमारी की वजह से लेने पड़े थे स्टेरॉयड

नीता अंबानी ने बताया था कि उनके बेटे अनंत को बीमारी की वजह से काफी स्टेरॉयड लेने पड़े थे.  वह अभी भी मोटापे से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत ही माओं को यह स्वीकार करने में शर्म आती है, लेकिन मुझे लगता है कि बच्चा आपकी तरफ देखता है. इस लिए उसे वजन कम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जो मैंने किया. 

सही डाइट और घंटों व्यायाम किया

अनंत अंबानी ने अपने वजन को कम करने के लिए सही डाइट के साथ ही हर दिन से पांच से छह घंटे तक एक्सरसाइजल की. वह हर दिन 21 किलोमीटर की वॉक करने के साथ ही योग, कार्डियों करते थे. वहीं डाइट की बात करें अनंत अंबानी ने इसबीच ही जंक फूड्स को त्याग कर दिया था. वह सिर्फ 1200 से 1400 कैलोरी लेते थे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.